अपनी फोर्स के जवानों के शहीद होने का दर्द उनकी आंखों और आवाज से छलका उठा.
Trending Photos
नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दूरदर्शन की टीम पर हुए नक्सली हमले के बारे में बताते हुए जिले के एसपी भावुक हो गए और अपने आंसू रोक नहीं पाए. मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले में हुए इस नक्सली हमले में दूरदर्शन का एक कैमरामैन सहित दो पुलिस के जवान शहीद हुए हैं. जिले के एसपी अभिषेक पल्लव जब मीडिया को इस पूरी घटना के बारे में बता रहे थे तब वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए और अपनी फोर्स के जवानों के शहीद होने का दर्द उनकी आंखों और आवाज से छलका उठा.
अभिषेक पल्लव ने बताया, ' पिछले 15 दिन से यहां देश विदेश के न्यूज चैनल आ रहे थे. मीडियाकर्मी लोगों से पूछ रहे थे कि कैसे इलाके में विकास कार्य हो रहे हैं. गांव वाले शासन से जुड़ रहे थे. गांववालों की 10 दिन से पिटाई की जा रही थी. उसके बाद भी गांव वाले सड़क को काटने को तैयार नहीं हुए. यहां एक घटना में जनप्रतिनिधि की भी हत्या की कोशिश हुई. मीडियाकर्मी कैमरामैन राजेंद्र साहू की पिन प्वाइंट पर हत्या की गई. दो रिपोर्टर अपनी जान बचाने के लिए 150 मीटर तक रेंग कर गए. जब पास आकर उन्हें मारने की कोशिश हुई तो..(रोते हुए) मेरा एक सहायक आरक्षक उनपर कूद गया. हमारे दो जवान शहीद हुए है, एक सब इंस्पेक्टर शहीद हुआ है और एक कॉन्सटेबल शहीद हुआ है.'
अरनपुर थाना क्षेत्र की घटना
जानकारी के मुताबिक घटना दंतेवाड़ा जिले के नीलावाया जंगलों के पास की है. यह इलाका अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है. बता दें दूरदर्शन का यह क्रू एक कार्यक्रम शूट करने के सिलसिले में दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र नजदीक ही नीलावाया जंगलों में गया था, जहां पर उन्हें कुछ लोग मिले. क्रू मेम्बर्स ने जैसे ही इन लोगों से कुछ पूछा तो उन्हें पता चला कि वे सभी नक्सली हैं.
#WATCH: Dantewada SP Abhishek Pallav breaks down while talking about death of 2 police personnel & DD cameraman in Naxal attack, "For past 15 days, media persons were coming to remote villages to report problems of locals, ahead of polls. Agitated by this, Naxals attacked them" pic.twitter.com/OCrYbr0B4x
— ANI (@ANI) October 30, 2018
दो पुलिसकर्मियों की भी मौत
नक्सलियों को जैसे ही पता चला कि यह क्रू दूरदर्शन से आया है तो नक्सलियों ने उन पर अचानक ही हमला कर दिया. जिसमें क्रू के साथ मौजूद कैमरामैन की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही हमले में दो सेना के जवानों की भी मौत हो गई है.
Today our patrolling party was ambushed by Naxals in Aranpur. Two of our personnel were martyred, and a DD cameraman was also injured and later succumbed. Two more personnel injured: DIG P Sundarraj #Chhattisgarh pic.twitter.com/ZgZMF6xdRJ
— ANI (@ANI) October 30, 2018
दो अन्य घायल
वहीं घटना की पुष्टि करते हुए दंतेवाड़ा रेंज के डीआई पी सुंदराज ने बताया कि 'अरनपुर में पेट्रोलिंग के दौरान हुए नक्सली हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दूरदर्शन के एक कैमरामैन की इस हमले में मौत हो गई. वहीं दो लोग हादमें में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है.'