हबीबगंज इलाके में रेलवे लाइन के पास कोचिंग क्लास से लौट रही छात्रा को चार बदमाशों ने अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.
Trending Photos
भोपाल: तमाम कोशिशों के बाद भी लड़कियों के साथ होने वाले अपराधों में कमी नहीं आ रही है. खासकर यौन उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ताज़ा समाचारों के मुताबिक, हबीबगंज इलाके में रेलवे लाइन के पास कोचिंग क्लास से लौट रही 19 वर्षीय छात्रा को चार बदमाशों ने पहले अगवा किया और बाद में रेलवे लाइन की पुलिया के नीचे ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. इस घटना के बाद समूचे भोपाल में लोगों में आक्रोश फैल गया. कई जगह धरने-प्रदर्शन किए गए.
लोगों के हंगामें के बाद हरकत में आई पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) हबीबगंज थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान गोलू बिहारी, अमर छोटू, राजेश और रमेश के तौर पर की गई है. उधर, लापरवाही के आरोप में कई पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी है.
पढ़ें: गैंगरेप के बाद पीड़िता पर ईंट और पत्थर से हमला, शव को कुत्तों ने नोंचा
जानकारी के मुताबिक, 31 अक्तूबर मंगलवार की शाम महाराणा प्रताप नगर स्थित कोचिंग क्लास से एक छात्रा पैदल अपने घर लौट रही थी तभी रेलवे लाइन के पास बदमाशों ने पहले उसे अगवा किया. पीड़िता बीएससी की स्टूटेंड है. अगवा करने के बाद आरोपियों ने छात्रा को रेल लाइन की पुलिया के नीचे ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में उसे वहां छोड़कर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि घटना के बाद छात्रा ने पुलिस थाने पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई.
Bhopal:Congress workers protest at GRP police station ovr alleged gang-rape of a girl while she ws returning home frm coaching classes y'day pic.twitter.com/ISbbIaWlWA
— ANI (@ANI) 3 नवंबर 2017
बदमाशों ने लड़की का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश भी की. लड़की के बेहोश हो जाने के बाद वे लड़की को मरा हुआ समझ कर मौक़े से फ़रार हो गए. होश में आने पर लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची और घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया. लड़की के पिता उसे लेकर पुलिस के पास गए और पुलिस ने सूचना दर्ज करके उन्हें वापस घर भेज दिया. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई होती नहीं देख पीड़िता खुद ही अपनी मां को लेकर घटना स्थल पहुंची और आसपास की झुग्गी-झोपड़ियों में आरोपियों को तलाश करने लगी. इसी दौरान उसे एक आरोपी दिखाई दिया, जिसे मां-बेटी से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
3 accused arrested, identification of one more accused underway. One sub-inspector at MP Nagar suspended: Dharmendra Singh, ASP, GRP #Bhopal pic.twitter.com/yKn0vlK2OZ
— ANI (@ANI) 3 नवंबर 2017
उधर, इस घटना से भोपाल में लोगों ने पुलिस के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कई जगह धरने-प्रदर्शन किए. जीआरपी के एएसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि एमपी नगर थाना के सब इंस्पेक्टर को मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है.
उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए मामले का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस घटना को चिह्नित अपराधों की श्रेणी में रखकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल कराया जाएगा. इसके अलावा प्रशासनिक स्तर पर जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.