चंबल नदी में नहाने आए ग्वालियर के तीन युवक डूबे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh296283

चंबल नदी में नहाने आए ग्वालियर के तीन युवक डूबे

राजस्थान के धौलपुर जिले के नजदीक मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सरायछोला थाना क्षेत्र में चंबल नदी में नहाने आए ग्वालियर के तीन युवक चंबल नदी के गहरे पानी में डूब गए। मध्यप्रदेश की सीमा क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद राजस्थान पुलिस ने सर्च आपरेशन में एक युवक का शव निकाला लिया। देर शाम तक पुलिस द्वारा चंबल नदी में तलाश अभियान चलाया जा रहा था।

धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले के नजदीक मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सरायछोला थाना क्षेत्र में चंबल नदी में नहाने आए ग्वालियर के तीन युवक चंबल नदी के गहरे पानी में डूब गए। मध्यप्रदेश की सीमा क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद राजस्थान पुलिस ने सर्च आपरेशन में एक युवक का शव निकाला लिया। देर शाम तक पुलिस द्वारा चंबल नदी में तलाश अभियान चलाया जा रहा था।

धौलपुर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि ग्वालियर के माधोगंज थाना इलाके के लक्कडखाना आली की गोट निवासी सात युवक आज आटो से चंबल इलाके में तिहरा में पिकनिक मनाने आए थे। बाद में युवकों ने चंबल नदी में नहाने का प्लान बनाया तथा सभी युवक आटो में बैठकर चंबल नदी तट पर आ गए। दोपहर करीब डेढ बजे सभी युवक आराम से चंबल नदी में नहा लिए।

उन्होंने बताया कि 22 वर्षीय रामकुमार उर्फ रामू तथा 17 वर्षीय कपिल उर्फ छोटे फिर से चंबल नदी में नहाने के दौरान दोंनों पानी में डूबने लगे। इस पर घाट पर बैठे 22 वर्षीय महेश और 24 वर्षीय सोनूपाल उन्हें बचाने पानी में उतर गए। लेकिन चंबल के तेज बहाव में रामकुमार उर्फ रामू,कपिल उर्फ छोटू तथा सोनूपाल बह गए। जबकि महेश वापस लौट आया।

सिंह ने बताया कि अपने साथियों के चंबल में डूबने पर बाकी के चारों दोस्तों 19 वर्षीय भोलू,22 वर्षीय महेश,23 वर्षीय मौहम्मद तथा 21 वर्षीय हेमंत ने धौलपुर की सीमा में चंबल नदी पुलिस चौकी पर सूचना दी।

चंबल में तीन युवकों के डूबने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र खोथ तथा सीओ सिटी सतीश यादव गोताखोरों के साथ में चंबल नदी पंहुचे तथा तलाशी अभियान चलाया।

चंबल में पानी के तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में बाधा पडी। लेकिन शाम को पुलिस ने रामकुमार उर्फ रामू का शव चंबल से निकाल लिया। देर शाम तक कपिल उर्फ छोटू तथा सोनूपाल की तलाश की जा रही थी।

Trending news