सनसनीखेज: शक में की पत्‍नी की निर्मम हत्‍या, प्राइवेट पार्ट में मिली बियर की बोतल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh401882

सनसनीखेज: शक में की पत्‍नी की निर्मम हत्‍या, प्राइवेट पार्ट में मिली बियर की बोतल

शक का कीड़ा घरों को खोखला कर देता है और जब ये हद से गुजर जाता है तो पागलपन बन जाता है. ऐसा ही एक सनसनीखेज हत्‍याकांड मध्‍य प्रदेश के भोपाल शहर में देखने को मिला. 

फाइल फोटो

भोपाल: शक का कीड़ा घरों को खोखला कर देता है और जब ये हद से गुजर जाता है तो पागलपन बन जाता है. ऐसा ही एक सनसनीखेज हत्‍याकांड मध्‍य प्रदेश के भोपाल शहर में देखने को मिला. यहां एक पति ने शक के कारण अपनी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. अशोका गार्डन में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला के प्राइवेट पार्ट से बियर की बोतल मिली है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति साइको है. 

  1. आधार कार्ड के जरिए मृतका की पहचान की गई.
  2. रिपोर्ट के मुताबिक महिला आरोपी की चौथी पत्‍नी.
  3. पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. 

आधार कार्ड से हुई महिला की पहचान 
मामला शहर के अशोका गार्डन थाना के प्रगति नगर इलाके का है. यहां एक मकान के निचले हिस्से से तेज गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो घर के स्टोर रूम में एक महिला का शव मिला. आधार कार्ड के जरिए मृतका की पहचान की गई. वहीं, पति के लापता होने की वजह से पुलिस का शक उस पर गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पोस्टमार्टम के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए. प्रारंभिक रिपोर्ट में पता चला कि दीवार पर सिर मारकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. इसके बाद कातिल ने महिला के प्राइवेट पार्ट में बीयर की बोतल डाल दी.

MP महिला शिक्षक हत्याकांड: पत्नी से छुटकारा पाने के लिए फौजी पति ने की थी हत्या

पत्‍नी के चरित्र पर था शक 
हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने आरोपी की तलाश शुरू की. इसी दौरान एक लोकेशन की खबर मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर पति  को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि राजाराम ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि पत्नी के चरित्र पर उसे शक था इसलिए उसकी हत्या कर दी. घटनास्थल की जांच से खुलासा हुआ कि पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. 

MP: पढ़ाने जा रही थी महिला अतिथि शिक्षक, मोटर साइकिल सवार युवकों ने मारी गोली

आरोपी ने की थी चौथी शादी 
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक मृ‍तक महिला आरेापी की चौथी पत्‍नी थी. आरोपी ने खुद इस बात का खुलासा किया है. उसकी पहली पत्नी की बीमारी से मौत होने गई थी वहीं दूसरी और तीसरी पत्नी विवाद व मारपीट से तंग आकर आरोपी को छोड़कर चली गई थी. आरोपी को कोई भी संतान नहीं है. इस मामले के सामने आने के बाद से ही लोग इस घटना से हैरान हैं. 

Trending news