छत्तीसगढ़: राजनांदगांव विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे अजीत जोगी, बेटे अमित ने की घोषणा
Advertisement

छत्तीसगढ़: राजनांदगांव विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे अजीत जोगी, बेटे अमित ने की घोषणा

विधानसभा चुनाव में अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ राजनांदगांव सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ राजनांदगांव सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. लेकिन उनके बेटे अमित जोगी ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा की किसी भी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी चुनाव नहीं लड़ेंगे. अमित जोगी ने बताया कि बसपा व सीपीआई से गठबंधन के बाद सबके सुझाव पर यह निर्णय लिया गया है. 

अमित जोगी ने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायवती व अन्य सहयोगियों ने सुझाव दिया कि पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी को सिर्फ एक विधानसभा सीट तक सीमित रखना उचित नहीं है. उन पर पूरे 90 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी है. इसलिए पार्टी ने उन्हें चुनाव नहीं लड़ाने का निर्णय लिया है.

अजीत जोगी अलग पार्टी बनाकर दे रहे चुनौती, पत्नी रेणु ने मांगा कांग्रेस से टिकट

बता दें कि शुक्रवार को बसपा के दो प्रदेश प्रभारी लालजी वर्मा और एमएल भारती अजीत जोगी के बंगले पर उनसे मिलने पहुंचे. दोनों ने अजीत जोगी और अमित जोगी के साथ बैठक की. इससे पहले अजीत जोगी की बहू ऋचा को बसपा में औपचारिक रूप से शामिल कर लिया गया. 

Trending news