मध्य प्रदेश की राजपुर विधानसभा सीट बड़वानी जिले में आती है. 1957 में वजूद में आई यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की राजपुर विधानसभा सीट बड़वानी जिले में आती है. 1957 में वजूद में आई यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी के मुकाबले ज्यादा जीत दर्ज की. कांग्रेस ने यहां 8 चुनावों में जीत दर्ज की तो बीजेपी सिर्फ तीन बार यहां जीतने में सफल हो पाई है. फिलहाल इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस के बाला बच्चन यहां के विधायक हैं.2013 के चुनाव में कांग्रेस के बाला बच्चन ने बीजेपी के देवी सिंह पटेल को 11 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. बाला बच्चन को इस चुनाव में 82167 वोट मिले थे तो वहीं देवी सिंह पटेल को 70971 वोट मिले थे. 2008 के चुनाव की बात करें तो इस बार जीत बीजेपी को मिली थी.
2013 का चुनाव हारने वाली देवी सिंह पटेल ने इस बार जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस की शकुंतला वास्कले को 8 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. एक ही चरण में होगा मतदानएमपी में 28 नवंबर को मतदान होगा. यहां एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा. मिजोरम में भी इसी दिन मतदान होगा, यहां भी 28 नवंबर को ही मतदान कराया जाएगा. मध्य प्रदेश में दो नवंबर को चुनावों की अधिसूचना जारी होगी. 9 नवंबर तक राज्य में नामांकन कराया जा सकेगा.
मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर 28 नवंबर को वोटिंग होगी. भाजपा के मजबूत राज्य कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान अपने चौथे कार्यकाल के लिए दमखम लड़ाएंगे. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं.