मध्य प्रदेश चुनाव परिणाम 2018: LIVE Updates, 114 पर कांग्रेस को बढ़त, BJP 109 सीटों पर आगे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh477468

मध्य प्रदेश चुनाव परिणाम 2018: LIVE Updates, 114 पर कांग्रेस को बढ़त, BJP 109 सीटों पर आगे

BSP के 2 प्रत्याशियों की जीत हुई है और समाजवादी पार्टी के 1 प्रत्याशी की जीत हुई है.

फोटो साभार : IANS
LIVE Blog

15 सालों से सत्ता से दूर कांग्रेस मध्य प्रदेश में अभी भी बहुमत से दूर है. सरकार बनाने के लिए उसे 1 या 2 विधायकों के मदद की जरूरत है. समाजवादी पार्टी के भी एक विधायक की जीत हुई है. सपा बोल चुकी है कि वह कांग्रेस को समर्थन देने के लिए तैयार है.

12 December 2018
06:39 AM

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक सुबह 6 बजे तक कांग्रेस 112 सीटों पर जीत चुकी है, जबकि 3 सीटों पर लीड कर रही है. बीजेपी 107 सीटों पर जीत चुकी है, जबकि 1 सीट पर लीड कर रही है. बसपा 2 सीटों पर जीती है. समाजवादी पार्टी 1 सीट पर जीती है और अन्य के खाते में 4 सीटें आई हैं. कुल मिलाकर 4 सीटों पर नतीजे आने बाकी हैं.

16:41 PM

देपालपुर से विशाल पटेल जीते- कांग्रेस, मल्हारगढ़ से बीजेपी के जगदीश देवड़ा जीते

16:40 PM

हरसूद से बीजेपी विजय शाह जीते 18767 वोट से, पंधाना से बीजेपी के राम दांगोरे 22057 वोट से जीते

16:38 PM

बिछिया सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नारायण सिंह पट्टा 10200 वोटों से विजयी, इंदौर के देपालपुर से कांग्रेस के विशाल पटेल की जीत हुई

 

16:37 PM

थांदला से वीर भूरिया कांग्रेस जीते, महाराजपुर, काग्रेस -नीरज दीक्षित चुनाव जीते 

 

16:13 PM

बीजेपी के प्रदीप लारिया नरयावली से जीते
 

16:11 PM

आलोट से कांग्रेस के मनोज चावला जीते

16:10 PM

देवास- हाटपिपल्या सीट से बीजेपी के दीपक जोशी को कांग्रेस के मनोज चौधरी जीते

15:36 PM

दतिया से नरोत्तम मिश्रा पीछे, हरसूद से बीजेपी के कुंवर विजय शाह जीते

15:36 PM

बिजावर से समाजवादी पार्टी के राजेश शुक्ला जीते

15:35 PM

इंदौर 4 से बीजेपी की मालिनी गौड़ जीतीं, सिहोर से बीजेपी के सुदेश राय जीते

14:58 PM

सागर से बीजेपी के शैलेंद्र जैन जीते

14:57 PM

चितरंगी सीट से बीजेपी के अमर सिंह ने जीत दर्ज की है.

14:57 PM

रतलाम ग्रामीण से बीजेपी के दिलीप कुमार मकवाना जीते

 

14:36 PM

सागर से बीजेपी के शैलेंद्र जैन जीते

14:28 PM

बीजेपी 114 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 105 सीटों पर आगे है.

14:26 PM

रतलाम सिटी से बीजेपी के चैतन्य कश्यप जीते

14:04 PM

चितरंगी सीट से बीजेपी के अमर सिंह ने जीत दर्ज की है.

13:56 PM

कांग्रेस 106 और बीजेपी 114 सीटों पर आगे, बीएसपी 4 सीटों पर आगे

12:39 PM

बीजेपी 110 और कांग्रेस 109 सीटों पर आगे

11:59 AM

कांग्रेस के सुरेश पचौरी भोजपुर सीट से पीछे चल रहे है

11:48 AM

बीजेपी के विजय शाह हसूद सीट से पीछे

11:39 AM

बीजेपी 114 सीटों पर आगे, कांग्रेस 107 सीटों पर आगे, बीएसपी 4 सीट पर आगे

11:31 AM

मध्य प्रदेश में बीजेपी 112 और कांग्रेस 108 सीटों पर आगे

11:28 AM

कांग्रेस 109 और बीजेपी 107 सीटों पर आगे

11:15 AM

दतिया से बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा पीछे

10:36 AM

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत, 116 सीटों पर आगे, बीजेपी 104

10:33 AM

मध्य प्रदेश में कांग्रेस 112 सीटों पर आगे, बहुमत से 4 सीटें दूर

10:31 AM

मध्य प्रदेश में बीएसपी 4 और निर्दलीय 10 सीटों पर आगे

10:19 AM

मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों के रुझान आ चुके है. बीजेपी 112 और कांग्रेस 110 सीटों पर आगे है 

10:18 AM

226 सीटों के रुझानों में 110 में बीजेपी, 107 पर कांग्रेस और 4 पर बीएसपी आगे

10:04 AM

भोपाल के पास बैरसिया में विवाद के बाद वोटों की गिनती रोकी गई है. 

09:59 AM

मध्य प्रदेश की 217 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 110 और कांग्रेस 107 सीटों पर आगे है

09:51 AM

शिवराज सरकार के 8 मंत्री पीछे चल रहे है. 

09:49 AM

230 में से 214 सीटों के रुझान आ चुके है, बीजेपी 108, कांग्रेस 106 सीटों पर आगे

09:44 AM

शिवराज सिंह सरकार के 1 दर्जन मंत्री पीछे चल रहे हैं.

09:35 AM

मध्य प्रदेश की 230 में से 212 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 107 और कांग्रेस 105 सीटों पर आगे चल रही है

09:32 AM

208 सीटों के रुझानों में बीजेपी 105, कांग्रेस 103 सीटों पर आगे 

09:29 AM

230 में से 201 सीटों के रुझानों में बीजेपी 98 और कांग्रेस 103 सीटों पर आगे

09:26 AM

मध्य प्रदेश की 188 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 92 और कांग्रेस 95 सीटों पर आगे है.

09:24 AM

इंदौर- 3 से बीजेपी के आकाश विजयवर्गीय पीछे

09:21 AM

230 में 181 सीटों के रुझानों में 91 कांग्रेस और 90 बीजेपी

09:14 AM

मध्य प्रदेश की 181 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 90 और कांग्रेस 91 सीटों पर आगे है. 

09:08 AM

151 सीटों के रुझाना आ चुके है. 81 सीट पर कांग्रेस आगे, बीजेपी 70 सीटों पर आगे

09:04 AM

125 सीटों के रुझानों में से 65 पर कांग्रेस आगे, 60 पर बीजेपी आगे

08:59 AM

मध्य प्रदेश की 116 सीटों के रुझानों में से 60 सीटों पर कांग्रेस आगे है, 56 पर बीजेपी आगे है

08:57 AM

मध्य प्रदेश की 98 सीटों के रुझान आ गए है. कांग्रेस 50 और बीजेपी 48 सीटों पर आगे

08:57 AM

मध्य प्रदेश की 87 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 45 और कांग्रेस 42 सीटों पर आगे है.

08:56 AM

ग्वालियर से कांग्रेस के प्रद्युमन सिंह आगे

08:53 AM

नरेला से बीजेपी के विश्वास सारंग आगे

08:52 AM

गोविंदपुरा सीट से बीजेपी की कृष्णा गौर आगे

08:50 AM

63 सीटों के रुझानों में 33 सीटों पर बीजेपी और 30 सीटों पर कांग्रेस आगे

08:49 AM

मध्य प्रदेश की 55 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 30 और कांग्रेस 25 सीटों पर आगे है

08:47 AM

रायसेन में एक डाक मतपेटी गायब

08:45 AM

मध्य प्रदेश की 47 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 25 और कांग्रेस 22 सीटों पर आगे है.

08:42 AM

बुधनी से सीएम शिवराज सिंह आगे

08:41 AM

शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया आगे

08:38 AM

बीजेपी 22, कांग्रेस 18 सीटों पर आगे

08:35 AM

रीवा से बीजेपी के राजन शुक्ला पीछे

08:32 AM

मध्य प्रदेश की 24 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 11 और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे है.

08:31 AM

मध्य प्रदेश की 17 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 10 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है.

08:27 AM

मध्य प्रदेश की 14 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 9 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है.

08:24 AM

चित्रकूट से बीजेपी के लच्छू राम आगे

08:19 AM

मध्य प्रदेश की 10 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 6 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.

08:12 AM

2 सीट पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस आगे

08:04 AM

सबसे पहले डाक वोटों की गिनती शुरू

08:03 AM

थोड़ी देर में मध्य प्रदेश चुनाव नतीजों का पहला रुझान आएगा

08:02 AM

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है.

07:40 AM

भोपाल में खोले गए स्ट्रॉंग रूम

07:40 AM

मतगणना के लिए 15 हजार अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए है.

07:05 AM

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी.

07:05 AM

- मध्य प्रदेश में 2899 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.

06:49 AM

 230 विधानसभा की काउंटिंग 306 मतगणना हॉल में होगी

 

06:38 AM

शिवराज के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव को मैदान में हैं.

06:37 AM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी परंपरागत सीट बुधनी से चुनावी मैदान में है. 

06:36 AM

मध्य प्रदेश में शिवसेना 81 और समाजवादी पार्टी (सपा) 52 सीटों पर चुनावी मैदान में है. 

06:35 AM

मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) 208 सीटों पर चुनाव लड़ रही है वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 227 सीटों पर मैदान में है.

06:34 AM

कांग्रेस ने एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिये छोड़ी है.

06:34 AM

भाजपा ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.

06:33 AM

मतदान के बाद आए एग्जिट पोल ने 15 साल से प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा एवं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की संभावना व्यक्त की है.  

06:33 AM

हर राउंड के परिणाम अलग-अलग घोषित किये जाएंगे. अगले राउंड की गिनती तभी शुरू होगी, जब उससे पहले राउंड के परिणाम घोषित किये जा चुके हों.

Trending news