Madhya Pradesh Elections 2018: Result Updates, सभी सीटों के आए नतीजे, कांग्रेस 114 पर ठहरी, बीजेपी 109 पर सिमटी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh478292

Madhya Pradesh Elections 2018: Result Updates, सभी सीटों के आए नतीजे, कांग्रेस 114 पर ठहरी, बीजेपी 109 पर सिमटी

BSP के 2 प्रत्याशियों की जीत हुई है और समाजवादी पार्टी के 1 प्रत्याशी की जीत हुई है.

फोटो साभार : IANS
LIVE Blog

15 सालों से सत्ता से दूर कांग्रेस मध्य प्रदेश में अभी भी बहुमत से दूर है. काउंटिंग पिछले 23 घंटे से जारी रही. EVM के 20 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी राज्य में तकरीबन 20 घंटे बाद भी आधिकारिक नतीजे घोषित नहीं हुए. राज्य में किसी भी पार्टी को स्पष्ट जनादेश नहीं मिला है. अंतिम नतीजे तक भी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को दूसरे पार्टी और अन्य उम्मीदवारों की जरूरत है. बसपा 2 सीटों पर जीत चुकी है. समाजवादी पार्टी 1 सीट पर जीती है और अन्य के खाते में 4 सीटें आई हैं. सपा ऐलान कर चुकी है कि वह कांग्रेस को समर्थन देने के लिए तैयार है.

12 December 2018
08:48 AM

सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. मायावती भी करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस. 

08:38 AM

महगांव सीट से कांग्रेस के ओपीएस भदौरिया ने बीजेपी के राकेश शुक्ला को हराया

08:27 AM

महगांव सीट भी कांग्रेस के खाते में गई, पार्टी ने 114 सीटों पर जीत दर्ज की है.

08:06 AM

कांग्रेस ने जीती 114 सीट, किसी पार्टी को बहुमत नहीं

08:04 AM

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को जनादेश नहीं मिला है, हम आज राज्यपाल महोदय से मिलेंगे

08:02 AM

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा-कई निर्दलीय हमारे संपर्क में

07:46 AM

सुबह 7.50 बजे तक की स्थिति के अनुसार, महगांव सीट पर अभी भी मतगणना जारी है. हालांकि कांग्रेस इस सीट पर बेहद मजबूत स्थिति में है. लिहाजा प्रदेश में कांग्रेस अपनी सरकार बनाने को लेकर इस सीट के नतीजों की ओर उत्‍सुकता से देख रही हैं.

07:45 AM

1 सीट पर नतीजे आने बाकी हैं. कांग्रेस इस सीट पर आगे चल रही है. कुल 113 सीटें जीत चुकी है. अगर इस सीट पर भी कांग्रेस की जीत होती है तो भी वह बहुत से 2 कदम दूर (114) होगी.

07:14 AM

सुबह 7 बजे भी तीन सीटों पर नतीजे आने बाकी हैं. कांग्रेस 112 सीटों पर जीत चुकी है और 2 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 108 जीत चुकी है और 1 सीट पर आगे चल रही है. अगर ये रुझान अंतिम परिणाम होते हैं तो कांग्रेस बहुमत से दो कदम पीछे होगी.

06:56 AM

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक सुबह 6 बजे तक कांग्रेस 112 सीटों पर जीत चुकी है, जबकि 3 सीटों पर लीड कर रही है. बीजेपी 107 सीटों पर जीत चुकी है, जबकि 1 सीट पर लीड कर रही है. बसपा 2 सीटों पर जीत चुकी है. समाजवादी पार्टी 1 सीट पर जीती है और अन्य के खाते में 4 सीटें आई हैं. कुल मिलाकर 4 सीटों पर नतीजे आने बाकी हैं.

Trending news