मध्य प्रदेश के गुना जिले में राघौगढ़ नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार आरती शर्मा ने भाजपा की मायादेवी अग्रवाल को पांच हजार वोटों से मात दे दी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के गुना जिले में राघौगढ़ नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार आरती शर्मा ने भाजपा की मायादेवी अग्रवाल को पांच हजार वोटों से मात दे दी है. राघौगढ़ में कांग्रेस ने अपनी पकड़ बरकरार रखते हुए 20 वार्डों पर जीत हासिल की है. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रचार करने के बावजूद भाजपा 24 वार्डों में से सिर्फ चार वार्ड पर ही जीत दर्ज कर पाई. राघौगढ़ में 17 जनवरी को हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आरती शर्मा ने 5 हजार 612 वोट से भाजपा की माया अग्रवाल को हराया है. ये नतीजे शनिवार को हुई काउंटिंग के जरिए सामने आए हैं.
सुबह 9 बजे से नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतराज संस्थाओं के लिए हुए चुनाव की मतगणना चल रही है. निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से हुए हैं.
इन सीटों पर हुआ था मतदान
नगर निकायों में धार जिले की नगर पालिका परिषद धार, मनावर और पीथमपुर, नगर परिषद सरदारपुर, राजगढ़, धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी और डही के लिए मतदान हुआ था. बड़वानी जिले में नगर पालिका परिषद बड़वानी, सेंधवा, नगर परिषद पानसेमल, खेतिया, पलसूद, अंजड़ और राजपुर में वोटिंग की गई थी. खंडवा जिले में ओंकारेश्वर नगर परिषद, गुना जिले में राघौगढ़, विजयपुर और अनूपपुर जिले के जैतहरी नगर परिषद में आम निर्वाचन के लिए मतदान हुआ था.
वहीं, भिंड जिले की नगर परिषद अकोड़ा, देवास जिले की नगर परिषद करनावद और राजगढ़ जिले की नगर परिषद खिलचीपुर में अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाने के लिए मतदाताओं ने मतदान किया था. रीवा जिले की नगर परिषद सेमरिया के अध्यक्ष पद और कई स्थानों पर पार्षद के उपचुनाव के लिए मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
इसके साथ ही 7,035 पंचों, 168 सरपंचों, 17 जनपद पंचायत सदस्यों और तीन जिला पंचायत सदस्यों के लिए भी आम व उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था.
मुंगावली व कोलारस में उपचुनाव 24 फरवरी को
मध्य प्रदेश के अशोकनगर के मुंगावली और शिवपुरी के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में 24 फरवरी को मतदान होंगे वहीं 28 फरवरी को मतगणना होगी. 30 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी, नामांकन छह फरवरी तक भरे जाएंगे. इनका परीक्षण सात फरवरी को होगा और नाम वापसी की आखिरी तारीख नौ फरवरी होगी. इन दोनों उपचुनावों में एवीएम मशीन के साथ वीवी पेट का इस्तेमाल किया जाएगा.
गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल होंगी मध्यप्रदेश की राज्यपाल
बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में विधानसभा की 230 सीटें हैं. साल 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 165 सीटें, कांग्रेस को 58 सीटें, बीएसपी को चार और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.