मध्य प्रदेश: BSP ने किया इनकार तो कांग्रेस ने SP की ओर बढ़ाया हाथ, हुई अखिलेश से बात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh454130

मध्य प्रदेश: BSP ने किया इनकार तो कांग्रेस ने SP की ओर बढ़ाया हाथ, हुई अखिलेश से बात

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए बीएसपी से झटका मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी अब समाजवादी पार्टी के साथ बातचीत कर रही है. राज्य में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कमलनाथ ने अब समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए बीएसपी से झटका मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी अब समाजवादी पार्टी के साथ बातचीत कर रही है. राज्य में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कमलनाथ ने अब समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने कुछ दिन पहले अखिलेश यादव से बात की थी, हम उनके साथ चर्चा कर रहे हैं.'

कांग्रेस की दरियादिली! 
हालांकि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि गठबंधन बनाने और उसे कामयाबी के साथ चलाने के लिए कांग्रेस पार्टी को दरियादिली दिखानी होगी. इससे पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस से गठबंधन की संभावनाओं को यह कहते हुए खत्म कर दिया था कि कांग्रेस पार्टी को अहंकार हो गया है कि वह अकेले लड़कर चुनाव जीत सकती है. इसके साथ उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस बीएसपी को खत्म करना चाहती है.

कमलनाथ की सफाई 
कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी वोटों का बंटवारा रोकना चाहती है, लेकिन बीएसपी ऐसी सीटें मांग रही थी, जो वो नहीं जीत सकती है. ऐसे में गठबंधन का मूल मकसद ही खत्म हो जाता. उन्होंने कहा कि उनकी बात समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से हुई है और उनके साथ गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है. 

विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी के साथ महागठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा है, 'कांग्रेस को समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेकर चलना चाहिए. अगर देरी हो जाएगी तो हो सकता है कि और दल भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दें.' उन्होंने कहा कि गठबंधन की जिम्मेदारी कांग्रेस की है.

Trending news