मध्य प्रदेश चुनाव: सिद्धू ने देश में अमीर और गरीब के बीच बढ़ते फासले पर जताई चिंता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh470865

मध्य प्रदेश चुनाव: सिद्धू ने देश में अमीर और गरीब के बीच बढ़ते फासले पर जताई चिंता

सिद्धू ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि डीजल की कीमत 15 गुना बढ़ाते हो और किसान के धान की कीमत बढ़ाते हो सिर्फ पांच गुना.

फोटो सौजन्य: PTI

भोपाल: मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर पहुंचे पंजाब सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को देश में अमीर और गरीब के बीच बढ़ते फासले पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि सरकार एक प्रतिशत पूंजीपतियों की है या 99 प्रतिशत मध्यम वर्ग और आम आदमी की है. भोपाल स्थित मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सिद्धू ने कहा, ''2017 में एक प्रतिशत पूंजीपतियों की दौलत में 75 फीसदी का इजाफा हुआ है. देश में अमीर और गरीब का फासला बढ़ता चला जा रहा है.'' 

सिद्धू ने जमकर लगाए केंद्र सरकार पर आरोप
सिद्धू ने केंद्र सरकार से सवाल किया, ''डीजल की कीमत 15 गुना बढ़ाते हो और किसान के धान की कीमत बढ़ाते हो सिर्फ पांच गुना. ये आप गरीबों के लिये काम कर रहे हो या पूंजीपतियों के लिये काम कर रहे हो. आपको ये जवाब देना होगा क्योंकि यह जरुरी है.'' उन्होंने कहा, ''देखिये, करेंसी सिर्फ एक्सचेंज वेल्यू होती है. असली वेल्यू क्या है कि आज वो चोरी के पैसे, यूरो, डॉलर, और पाउंड को तगड़ा कर रहा है और भारतीय रुपये को गिरा रहे हैं. ये इनडायरेक्ट वेल्यू हमारे देश के ऊपर एक चांटा बनकर बरस रही है.'' 

करतारपुर कॉरिडोर पर केंद्र के फैसले का किया स्वागत
सिद्धू ने केंद्र सरकार द्वारा करतारपुर कॉरिडोर के फैसले पर कहा, ''केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा उठाए गए इस बेहतरीन कदम का मैं स्वागत करता हूं, यह 12 करोड़ 'नानक नाम लेवाओं' के लिए खुशी की बात है. यह दोनों देशों को जोड़ेगा, नफरत को कम करेगा और घाव पर मरहम का काम करेगा.'' वहीं, छिंदवाड़ा में एक रैली के दौरान सिद्धू ने केंद्र सरकार के 'मेक इन इंडिया' अभियान पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'राफेल आएगा फ्रांस से और बुलेट ट्रेन आएगी जापान से तो हमसे क्या पकोड़े बनवाओगे.'

आआपा के कार्यकर्ताओं को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने किसानों की फसलों के दाम नहीं बढ़ाए हैं. डीजल के दाम छह रुपये बढ़कर 82 रुपये प्रति लीटर हो गए है. ये कैसा अर्थशास्त्र है. उन्होंने कहा कि यह अर्थशास्त्र नहीं अनर्थशास्त्र है. सिद्धू ने कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों ने भी अब योजना बनाई है कि बीजेपी सरकार बदल दो. उन्होंने कहा, ''ये मामा (शिवराज सिंह चौहान) नहीं कंस मामा है.'' इस अवसर पर सिद्धू ने मंच से आम आदमी पार्टी के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाकर उन्हें कांग्रेस में शामिल किया.

(इनपुट भाषा से)

Trending news