किसान आंदोलन के दौरान माहौल बिगड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रैली के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली/इंदौर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार (6 जून) को मध्य प्रदेश के मंदसौर में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के मंदसौर दौरे के लिए कांग्रेस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं किसान आंदोलन के दौरान माहौल बिगड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रैली के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में बीते साल छह जून को हुए किसान आंदोलन में नीमच-मंदसौर जिले के छह किसान हिंसा के भेंट चढ़ गए थे. किसान आंदोलन को आगामी छह जून को एक साल पूरा हो जाएगा और इसकी बरसी मनाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचेंगे. मंदसौर गोलीकांड के विरोध में किसानों ने एक जून से दस जून तक 'ग्राम बंद' आंदोलन का ऐलान किया है. इस आंदोलन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्र में दूध सब्जियां, फल आदि बेचने के लिए किसान नहीं आएंगे.
पार्टी ने एक बयान में कहा कि बुधवार को अपराह्न एक बजे राहुल मंदसौर के खोखरा (पिपलिया मंडी) में किसान समृद्धि संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. राहुल ने मंदसौर गोलीबारी के एक साल पूरे होने पर एक जून से दस जून तक विभिन्न राज्यों में हो रहे किसानों के आंदोलनों को समर्थन दिया है. राहुल ने पिछले शनिवार को ट्वीट किया था कि हमारे देश में प्रतिदिन 35 किसान आत्महत्या कर रहे हैं. इस भीषण संकट की ओर सरकार का ध्यान खींचने के लिए किसानों को दस दिन तक विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे अन्नदाता के साथ खड़े होने के लिए मैं छह जून को मंदसौर में किसानों की सभा को संबोधित करूंगा.
बताया जा रहा है कि मंदसौर गोलीकांड में मारे गए लोगों के कुछ परिजन भी राहुल के साथ मंच सांझा करेंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि गोलीकांड में मारे गए लोगों के परिजनों को सभा के एंट्री कार्ड बनाकर दिए गए हैं. राहुल गांधी के मंदसौर दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. आईजी मकरंद देउस्कर का कहना है कि मंदसौर और आस-पास के जिलों में पर्याप्त फोर्स तैनात कर दी गई है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. माहौल को बिगाड़ने वालों पर पुलिस की खास नजर है. सभा क्षेत्र की निगरानी के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.