मंडला में आजकल जैसे कोई शख्स खुले में शौच जाता है तो उसके सामने सीटी और ढपली बजाई जाती है, पढ़िए पूरी ख़बर।
Trending Photos
मण्डला: मध्य प्रदेश के मंडला शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए नगरपालिका आजकल एक विशेष अभियान चला रही है।
इस अभियान के तहत नगरपालिका कर्मी सुबह से ढपली और सीटी रखकर उन इलाकों में निकल पड़ते है, जहां अमूमन लोग खुले में शौच करते हैं।
खुले में शौच करते पाए जाने पर नगर पालिका कर्मी पहले शौच कर रहे व्यक्ति के सामने सीटी और ढपली बजाकर उसे शर्मिन्दा होने मजबूर करते हैं।
इसके बाद फिर उन्हें समझाइश दी जाती है कि खुले में शौच न करें और शौचालयों और सुलभ कॉम्प्लेक्स का इस्तेमाल करें और शहर को स्वच्छ रखें।
दरअसल, पिछले दिनों नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान मण्डला आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए थे, कि खुले में शौच करते व्यक्ति को पहले सीटी बजाकर खुले में शौच करने के लिए शर्मिन्दा करें और फिर उसे समझाइश दें।
लोग इसे रोका टोका अभियान का नाम दे रहे हैं, हालांकि इस पहल से खुले में शौच जाने वाले तो परेशान हैं लेकिन बाकि लोग इसे अच्छी पहल बता रहे हैं।