दिवाली पर किन्नरों ने क्यों काटे बाल?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh308091

दिवाली पर किन्नरों ने क्यों काटे बाल?

दिवाली पर पूरा देश जहां खुशियां मना रहा है, वहीं छ्त्तीसगढ़ के रायगढ़ में दिवाली पर किन्नरों में केवल मारपीट हुई बल्कि एक किन्नर के बाल काट दिए गए जानिए क्यों?

दिवाली पर किन्नरों ने क्यों काटे बाल?

रायगढ़: मेयर मधु किन्नर पर एक किन्नर के साथ मारपीट और उसके बाल काटने का आरोप लगा है।

शनिवार शाम किन्नरों ने कोतरा रोड थाने में इसकी शिकायत की है।

किरोड़ीमल नगर की रहने वाली पीड़ित किन्नर का आरोप है कि दिवाली के मौके पर वो शहर में इनाम मांगने के लिए निकली थी।

नगरपालिका निगम के सामने स्थित ए टू ज़ेड सेल में ईनाम मांगने के दौरान मेयर मधु बाई की साथी किन्नर नागमणी और प्रियंका ब्रजराजनगर वहां पहुंचीं।

दोनों के बीच इनाम मांगने के क्षेत्र को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों पीड़ित किन्नर को जबरन उठाकर मेयर के पास ले गईं।

जहां मधु बाई सहित उसके साथी किन्नरों ने ना सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि उसके सिर के बाल भी काट दिए।

पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। 

Trending news