मंत्री के आते ही मरीज़ों को मिले गद्दे
Advertisement

मंत्री के आते ही मरीज़ों को मिले गद्दे

सरकारी अस्पतालों के क्या हालात हैं ये किसी से छिपे नहीं है, मरीज़ों के इन अस्पतालों में क्या हालात है ये भी किसी से नहीं छिपे लेकिन पढ़िए कि जब अचानक मंत्री जी दौरे पर आईं तो कैसे बदल गई तस्वीर?

मंत्री के आते ही मरीज़ों को मिले गद्दे

छतरपुर: मध्यप्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ललिता यादव अचानक छतरपुर के ज़िला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गई।

अचानक पहुंची मंत्री के साथ बीजेपी के विधायक पुष्पेन्द्र नाथ पाठक भी मौजूद थे। मंत्री के अचानक अस्पताल में पहुंचने से हड़कंप मच गया।

फ़ौरन ज़मीन पर लेटे मरीजों को अस्पताल प्रबंधक ने गद्दे उपलब्ध करा दिए।

मौके पर पहुंची मंत्री से मरीज़ों ने शिकायत की कि आपके दौरे की भनक अस्पताल के डाक्टरों को लग गई थी जिस पर ज़मीन पर लेटे मरीजों को गद्दे उपलब्ध करवा दिए गए।

इसके बाद मंत्री ने डाक्टरों को कहा कि मरीज़ों के लिए गद्दे और चादरों की व्यवस्था की जाए।

साथ ही उन्होंने कहा कि वो और विधायक 15 हजार और 10 हजार रुपये के गद्दे और चादरें खरीद कर अस्पताल को देगे।

इसके साथ ही उन्होंने ब्लड बैंक में लग रहे शुल्क पर भी विधायक द्वारा विधानसभा में प्रश्न उठाकर सरकार से फ़ीस कम कराने की मांग रखने की बात कही है। 

Trending news