MP चुनाव :दतिया विधानसभा सीट पर है BJP का कब्जा, क्या होगी कांग्रेस की वापसी
Advertisement

MP चुनाव :दतिया विधानसभा सीट पर है BJP का कब्जा, क्या होगी कांग्रेस की वापसी

2013 में बीजेपी के डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के राजेंद्र भारती को हराया था.

दतिया के विधायक और मंत्री नरोत्तम मिश्रा (फोटो साभार- @drnarottammisra)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की दतिया विधानसभा सीट पर बीजेपी के नेता नरोत्तम मिश्रा विधायक हैं और वे शिवराज सरकार में मंत्री हैं. दतिया जिले में सवेढ़ा, भांडेर और दतिया विधानसभा सीटें आती हैं. दतिया भिंड लोकसभा सीट का ही हिस्सा है. इस सीट पर पिछले दो बार से बीजेपी का कब्जा है. 1951 में पहले चुनाव में कांग्रेस के श्याम सुंदर दास ने जीत हासिल की थी. 2013 में पहली बार हुआ था कि दतिया जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था.

2013 में बीजेपी के डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के राजेंद्र भारती को हराया था. नरोत्तम मिश्रा को यहां 57438 वोट मिले थे, तो वहीं भारती को 45357 वोट मिले थे. 2008 के चुनाव की बात करें तो बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा ने 34489 वोट के साथ जीत हासिल की थी, तो वहीं राजेंद्र भारती को 23256 वोट मिले थे. 

मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.

2013 विधानसभा चुनाव
डॉ. नरोत्तम मिश्रा: 57438 (भाजपा- जीते) 
राजेंद्र भारती: 45357 (कांग्रेस- हारे)

Trending news