आरक्षक राम अवतार रावत (28) जिला एवं सत्र न्यायालय पहुंच कर शनिवार की सुबह लगभग साढ़े 9 बजे जिला न्यायाधीश की कुर्सी पर बैठ कर सेल्फी लेने लगा.
Trending Photos
नई दिल्ली/उमरियाः जज की गैर मौजूदगी में चैंबर में घुसकर सेल्फी लेना एक पुलिस कांस्टेबल को काफी मंहगा पड़ गया. दरअसल, न्यायाधीश की गैरमौजूदगी में एक ट्रेनी पुलिस कांस्टेबल रामावतार रावत उनके चैंबर में घुस गया. चैंबर में घुसने के बाद वह जज की कुर्सी पर बैठ गया और लगातार आधे घंटे तक सेल्फी लेता रहा. मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है. कांस्टेबल पर अदालत कक्ष में बिना अनुमति जबरन घुसने का मामला दर्ज कर लिया गया है.
प्रशिक्षण शाला उमरिया में प्रशिक्षण ले रहा है कांस्टेबल राम अवतार रावत
कोतवाली थाना प्रभारी आर बी सोनी ने आज बताया कि पुलिस प्रशिक्षण शाला उमरिया में प्रशिक्षण ले रहा कांस्टेबल राम अवतार रावत (28) जिला एवं सत्र न्यायालय पहुंच कर शनिवार की सुबह लगभग साढ़े 9 बजे जिला न्यायाधीश की कुर्सी पर बैठ कर सेल्फी लेने लगा. जिला सत्र न्यायलय की इस घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिसकर्मी पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
उमरिया जिला सत्र न्यायालय में डीजे के चैंबर में घुस गया कांस्टेबल
जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल रामावतार रावत शराब के नशे में था. इसी दौरान वह उमरिया जिला सत्र न्यायालय में डीजे के चैंबर में घुस गया और जज की कुर्सी पर बैठकर सेल्फी लेने लगा. कांस्टेबल को इस तरह जज की कुर्सी पर बैठकर सेल्फी लेता देख नाजिर ने नाराजगी जताई, लेकिन कांस्टेबल ने खाकी वर्दी का रौब झाड़ते हुए अनाप-शनाप बातें शुरू कर दी. जिसके बाद नाजिर की सूचना पर पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया.
जमानत पर रिहा रावत
सोनी ने बताया कि बाद में अदालत के अधिकारियों ने इसकी सूचना कोतवाली उमरिया को दी, जिसके बाद पुलिस ने आकर सेल्फी लेने वाले कांस्टेबल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 448 (घर में जबरन घुसना) के तहत मामला दर्ज कर लिया. उन्होंने कहा कि इस दौरान न्यायालय में पदस्थ चौकीदार शक्ति सिंह ने कांस्टेबल को सेल्फी खींचते पकड़ लिया और इसकी जानकारी अदालत के अधिकारियों को दी. मामले की जांच अधिकारी सारिका शर्मा ने बताया कि बाद में रावत को पुलिस थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया. (इनपुटः भाषा)