MP: बड़वानी में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की भिड़ंत में 5 की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh474015

MP: बड़वानी में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की भिड़ंत में 5 की मौत

शुक्रवार की रात बड़वानी के पास एक स्कॉर्पियो सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई.

सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी कार

रतलामः बड़वानी में शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे नेशनल हाइवे क्रमांक 3 पर एक स्कॉर्पियो ट्रक से जा भिड़ी, जिससे मौका स्थल पर ही 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो में सवार 6 लोगों में से तीन मृतक एक ही परिवार के थे और रतलाम के सैलाना के रहने वाले थे. पुलिस के मुताबिक सभी लोग मुंबई की ओर जा रहे थे, कि तभी बड़वानी के पास यह हादसा हो गया. जिसके बाद तीन लोगों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.

मध्य प्रदेश: शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौके पर मौत, 11 घायल

मृतकों में से दो की पहचान सुदीप राय माथुर और प्रकाश के रूप में हुई है. बता दें हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सभी घायलों को ठीकरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां तीन में से दो की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक रतलाम के सैलाना निवासी यह परिवार मुंबई की ओर जा रहा थी कि तभी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों और मृतकों को कार से बाहर निकाला और ठीकरी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक कार क्रमांक - MP 43 PA 2212 की भिड़ंत तेज रफ्तार और गाड़ी पर से संतुलन के खो जाने से हुआ है.

मध्य प्रदेशः त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, पटरी से उतरे दो कोच

पुलिस को घटना स्थल से ड्रायविंग लाइसेंस जिस पर दिनेश परमार का नाम अंकित है मिला है. इसके अलावा एक प्रेस कार्ड भी मिला है. प्रेस कार्ड पर प्रकाश पारगीर का नाम अंकित है. हादसे में एक मृत व्यक्ति का चेहरा खराब हो जाने से उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

Trending news