Gold Price Today: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सोना हुआ महंगा, जानिए 10 ग्राम सोने का भाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2069654

Gold Price Today: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सोना हुआ महंगा, जानिए 10 ग्राम सोने का भाव

Gold Price Today: बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज रविवार प्रदेश (Madhya Pradesh Gold Price Today) की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 58,680 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 61,610 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.

Gold Price Today: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सोना हुआ महंगा, जानिए 10 ग्राम सोने का भाव

Gold Price Today: अगर आप भी सोना-चांदी की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. सराफा बाजार में आज 17 जनवरी 2024 को सोने-चांदी के दाम अपडेट हो गए हैं. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज रविवार प्रदेश (Madhya Pradesh Gold Price Today) की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 58,680 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 61,610 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.

सोने के दाम बढ़े
(Bhopal gold Price Today) राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी शनिवार को (22K Gold) 22 कैरेट सोना   58,580 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका,  जबकि (24K Gold) 24 कैरेट सोना  61,510 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. यानी सोने के दाम में आज बढ़त देखने को मिली है.

रायपुर में सोने का भाव
22 कैरेट सोने का भाव- 58,680 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट सोने का भाव- 61,610 रुपये  (प्रति 10 ग्राम)

वहीं दूसरे बड़े शहरों में सोने की कीमतें इस तरह हैं
- दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना  61,740 रुपये है.
- जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 61,780 रुपये में बिक रहा है.
- पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 62,370 रुपये है.
- कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 62,370 रुपये है.
- मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 61,610 पर बिक रहा है.

चांदी के दाम भी घटे
बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो जो चांदी भोपाल के सराफा बाजार में शनिवार को 77,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, जबकि आज रविवार को 77,000 के दाम पर बिकेगी. 

सोने की शुद्धता कैसे पहचाने?
वैसे को सोने की शुद्धता को पहचानना किसी आम लोगों की बात नहीं लेकिन एक्‍सपर्ट ने जो ट्रिक्‍स बताई हैं, उससे आप असली-नकली सोने की पहचान कर सकते है.
- अगर सोने के रंग में कोई बदलाव नहीं आता है तो यह शुद्ध सोना होगा.
-  नकली सोना विनेगर के संपर्क में आते ही काला हो जाएगा. 
- चुंबक को सोने के गहनों पर लगाएं, अगर गहने चुंबक के साथ न चिपके तो समझो सोना असली है. 

Trending news