IPS Transfers in MP: जबलपुर, ग्वालियर सहित कई जिलों के एसपी बदलें, कुल 75 IPS अफसरों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1626620

IPS Transfers in MP: जबलपुर, ग्वालियर सहित कई जिलों के एसपी बदलें, कुल 75 IPS अफसरों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

  मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी (IPS Transfers in Mp) हुई है. काफी लंबे समय से अटकी हुई IPS अधिकारियों की तबादला सूचि शनिवार रात जारी कर दी गई.

IPS Transfers in MP: जबलपुर, ग्वालियर सहित कई जिलों के एसपी बदलें, कुल 75 IPS अफसरों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

भोपाल:  मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी (IPS Transfers in Mp) हुई है. काफी लंबे समय से अटकी हुई IPS अधिकारियों की तबादला सूचि शनिवार रात जारी कर दी गई. इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए जबलपुर, ग्वालियर, सागर, बैतूल छिंदवाड़ा सहित कई बड़े जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है.

बता दें कि 75  आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुए है. वहीं 21 जिलों के एसपी बदले गए हैं. गौरतलब है कि 16 मार्च ही महू गोली कांड के12 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए थे,. इसमें भोपाल और इंदौर के पुलिस कमिश्नर की अदला-बदली की गई थी. देखिए 

कई जिलों के बदले गए एसपी...

बैतूल, धार,अशोकनगर, रतलाम, बड़वानी, छतरपुर, दतिया,खंडवा सहित कई जिलों के एसपी बदले गए हैं. 

- विवेक सिंह को रीवा एसपी  बनाया गया है.
- ACP भोपाल लॉ एंड ऑर्डर सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा भेजा गया है. वहां उप पुलिस महानिरीक्षक छिंदवाड़ा रेंज बनाए गए.
- विदिशा SP मोनिका शुक्ला को DIG भोपाल ग्रामीण बनाया गया.
- SP ग्वालियर अमित सांघी को एसपी छतरपुर बनाया गया.
- एसपी निवाड़ी टीके विद्यार्थी को एसपी जबलपुर की कमान.
- एसपी उज्जैन सत्येंद्र कुमार को एसपी खंडवा बनाया गया.
- एसपी सिंगरौली विरेंद्र कुमार को एसपी राजगढ़ बनाया गया.
- SP टीकमगढ़ प्रशांत खरे को भोपाल भेजा गया.
- एसपी हरदा मनीष कुमार को पुलिस उपायुक्त यातायात इंदौर बनाया गया.
- युसूफ कुरैशी को सिंगरौली SP की कमान.
- एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा को SP रतलाम मनाया गया.
-SP गुना पंकज श्रीवास्तव को इंदौर भेजा गया.

- एसपी अलीराजपुर मनोज कुमार को एसपी धार की कमान.
- SP शिवपुरी राजेश सिंह को एसपी ग्वालियर.
- एसपी आगर मालवा राकेश सागर को एसपी गुना.
- एसपी धार आदित्य प्रताप को भोपाल बुलाया.
- Sp बैतूल सिमाला प्रसाद को एसपी रेल जबलपुर बनाया.
- खंडवा एसपी विवेक सिंह को एसपी रीवा बनाया.
- एसपी देवास शिवदयाल को ग्वालियर भेजा गया.
- एसपी अशोकनगर रघुवंश कुमार को एसपी शिवपुरी बनाया गया.
- यशपाल सिंह एसपी मंडला को एसपी शाजापुर बनाया.
- एसपी रतलाम अभिषेक तिवारी को एसपी सागर बनाया गया.
- जबलपुर रेल एसपी विनायक वर्मा को छिंदवाड़ा एसपी बनाया गया.
- एसपी नीमच भी बदले गए, अमित तोलानी को एसपी नीमच बनाया गया.
- दीपक कुमार एसपी बड़वानी को एसपी विदिशा बनाया.
- प्रदीप शर्मा को एसपी दतिया बनाया.
- अमन सिंह राठौर एसपी दतिया को एसपी अशोकनगर बनाया.
- छतरपुर एसपी सचिन शर्मा को एसपी उज्जैन की कमान.
- अभिजीत कुमार एसपी कटनी बनाए गए.
- डीसीपी क्राइम ब्रांच भोपाल अमित कुमार को एसपी नरसिंहपुर बनाया.

Trending news