MP IAS Transfer News: MP में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, मानसून सत्र से पहले बदले गए 6 जिलों के कलेक्टर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1774273

MP IAS Transfer News: MP में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, मानसून सत्र से पहले बदले गए 6 जिलों के कलेक्टर

MP IAS Transfer News: मध्य प्रदेश में आज से मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. इससे पहले प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Administrative Reshuffle News) हुए है. इसके तहत 6  जिलों के कलेक्टर सहित 9 IAS के तबादले हुए हैं.

MP IAS Transfer News: MP में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, मानसून सत्र से पहले बदले गए 6 जिलों के कलेक्टर

Bhopal News: मध्य प्रदेश में इसी साल विधान सभा चुनाव( MP Assembly Election) है इससे पहले फेरबदल का दौर जारी है. जिसके तहत प्रशासनिक अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले ( IAS Transfer News) किए गए हैं. बता दें कि आज से विधानसभा का मानसून सत्र (MP Assembly Monsoon Session) शुरू होने वाला है, इससे पहले  6 जिलों के कलेक्टर के तबादले किए हैं.

बड़ा फेरबदल 
मध्य प्रदेश में जैसे- जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे- वैसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहा है. एक बार फिर प्रदेश में 6 कलेक्टर सहित 9 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. जिसको लेकर चारों तरफ काफी ज्यादा चर्चा है. 

मानसून सत्र 
मध्य प्रदेश विधानसभा में आज से मानसून सत्र की शुरूआत होगी. इससे पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करने के बाद विपक्ष इसकी मुद्दा बना सकता है. ऐसे में विधानसभा सत्र की कार्यवाही में ये देखने वाली बात होगी, कि इस पर बात होती है की नहीं.

ये भी पढ़ें: MP Assembly Monsoon Session: आज से शुरू हो रहा MP विधानसभा का मॉनसून सत्र, पहले दिन जोरदार हंगामे के आसार

ये हुए बदलाव 
मध्य प्रदेश में हुए प्रशासनिक फेरबदल में जिन छह जिलों में बदलाव हुए उसमें दतिया, टीकमगढ़, श्योपुर, अलीराजपुर, अशोकनगर और आगर मालवा जिले शामिल हैं. इसमें दतिया कलेक्टर संजय कुमार को श्योपुर जिले का कलेक्टर बनाया है. इसके अलावा खेल और युवा कल्याण विभाग के अपर सचिव संदीप माकिन को दतिया जिले का कलेक्टर बनाया गया है.

साथ ही साथ बता दें कि नगरीय प्रशासन औऱ आवास विभाग के अपर आयुक्त अवधेश शर्मा टीकमगढ़ जिले के कलेक्टर बनाए गए हैं. जबकि टीकमगढ़ के कलेक्टर सुभाष द्विवेदी को अशोक नगर का कलेक्टर बनाया गया है. जबकि अशोकनगर की कलेक्टर उमा महेश्वरी को एमपी शासन में उपसचिव बनाकर मंत्रायल भेजा गया है और श्योपुर कलेक्टर शिवम वर्मा को एमपी शासन में उप सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसके अलावा बता दें कि अलीराजपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को आगर मालवा का कलेक्टर बनाया गया है, जबकि आगर मालवा के कलेक्टर कैलाश वानखेड़े को मंत्रालय में उपसचिव पदस्थ किया गया है. इसके अलावा इंदौर के अपर कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर को अलीराजपुर जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Trending news