MP Weather: मध्य प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन, इन 12 स्थानों में सबसे कम रहा तापमान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1447864

MP Weather: मध्य प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन, इन 12 स्थानों में सबसे कम रहा तापमान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

MP Weather: उत्तरी हवाओं से मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ने लगी है. आज प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

MP Weather: मध्य प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन, इन 12 स्थानों में सबसे कम रहा तापमान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
MP Weather: उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं और बर्फवारी के कारण मध्य भारत में ठंड का असर दिखाई देने लगा है. लगातार गिर रहे तापमान के कारण मध्य प्रदेश में पारा 5 डिग्री तक लुढ़क गया है. भोपाल, दमोह, इंदौर, जबलपुर के रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली. वहीं ग्वालियर में भी कड़ाके की ठंड की शुरु होगई है. उत्तरी हवाओं के प्रभाव ने बदल रहे प्रदेश के मौसम में कुछ दिनों में और सर्दी आ सकती है.
 
ये हैं सबसे ठंडे और गर्म स्थान
गुरुवार-शुक्रवार के रात की बात करें तो प्रदेश में सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा. इसके बाद नौगांव, उमरिया, रायसेन और खजुराहों का नंबर आया. वहीं सबसे गर्म जिलों की बात करें तो सीधी में तापमान सबसे ज्यादा रहा. इसके बाद दमोह, रीवा, खंडवा, गुना, नर्मदापुर, रतलाम आदि का नंबर आया.
 

सलकनपुर मंदिर में चोरी, चोर कंधों में ढो ले गए रुपयों की बोरी; देखें CCTV VIDEO

सबसे ठंडे स्थानों का न्यूनतम तापमान
- पचमढ़ी में 7.8 डिग्री
- नौगांव में 8.3 डिग्री
- उमरिया में 8.8 डिग्री
- रायसेन में 9 डिग्री
- खजुराहो में 9.8 डिग्री
- दतिया में 10 डिग्री
- जबलपुर में 10.1 डिग्री
- बैतूल में 10.2 डिग्री
- ग्वालियर में 10.4 डिग्री
- राजगढ़-भोपाल में 10.6 डिग्री
- छिंदवाड़ा में 10.7 डिग्री
- मंडला में 11 डिग्री
 
 
सबसे गर्म स्थानों का अधिकतम तापमान
- सीधी में 31.6 डिग्री
 दमोह में 30.8 डिग्री
- रीवा में 30.4 डिग्री
- खंडवा में 30.1 डिग्री
- खरगोन-राजगढ़-रतलाम में 30 डिग्री
- गुना में 29.8 डिग्री
- नर्मदापुरम में 29.1 डिग्री
- उज्जैन-मंडला-सागर में 29 डिग्री
 

Watch Video: अकेली भैंस के आगे चित्त हुआ बाघ! सामना हुआ तो दुम दबाकर ऐसे भागा टाइगर

 
बड़े शहरों में ये रहा हाल
भोपाल- अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री, न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री
इंदौर- अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री, न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री
जबलपुर- अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री, न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री
ग्वालियर- अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री, न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री

VIDEO: शिवराज के मंत्री ने दबाए महिला के पैर, चाय पिलाकर दवा भी खिलाई

क्यों बढ़ रही है ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं ने तापमान गिराया है. इन दिनों उत्तर भारत में बर्फवारी हो रही है, जिस कारण ठंडी हवाएं मध्य प्रदेश तक पहुंच रही है. अगले 10 से 15 दिनों कर मौसम ऐसा ही बना रहेगा. फिलहाल प्रदेश को सीधे प्रभावित करने वाला कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है, लेकिन आने वाले समय में तापमान में और गिरावट होगी.

Trending news