MP news: मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग हादसे में मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट के पूर्व डायरेक्टर का निधन हो गया है. मुंबई से इंदौर जाते वक्त रास्ते में वह दुर्घटना का शिकार बने. डेढ़ महीने बाद अपने बेटे का पास USA जाने वाले थे.
Trending Photos
Indore news: 13 मई को हुए मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग हादसे में इंदौर एयरपोर्ट के डायरेक्टर रहे मनोज चंसोरिया की मौत हो गई. मनोज चंसोरिया अपनी पत्नी के वीजा के काम के कारण अपनी कार से मुंबई गए थे. वह वहां से इंदौर होते हुए जबलपुर जाने वाले थे. रास्ते में उनकी कार होर्डिंग की चपेट में आ गई और हादसे में उनकी मौत हो गई.
मनोज चंसोरिया का बेटा यश USA में रहता है. डेढ़ महीने के बाद वह भी USA जाने वाले थे. वीजा से जुड़े काम को पूरा करने के लिए ही चंसोरिया मुंबई गए थे. लौटते समय रास्ते में उनकी कार पर होर्डिंग गिर गया और हदसे में उनका निधन हो गया. मंगलवार रात उनके फोन पर आ रहे कॉल को एनडीआरएफ की टीम ने रिसीव किया तो उनकी मौत का पता उनके दोस्तों को चला.
3 साल तक इंदौर एयरपोर्ट के डायरेक्टर
मनोज चंसोरिया ने तीन साल तक इंदौर एयरपोर्ट के डायरेक्टर के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी. इंदौर के बाद वह अमृतसर एयरपोर्ट के डायरेक्टर बने थे. इस साल 28 मार्च 2024 को चंसोरिया रिटायर हो गए थे. रिटायर होकर वह जबलपुर रहने लगे थे लेकिन इंदौर में उनका आना जाना लगा रहता था.
ये भी पढ़ें : इंदौर में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, एक घायल
इंदौर में दोस्त उनके इंतजार में
मनोज चंसोरिया अपने मुंबई यात्रा के दौरान वहां अपने दोस्तों से भी मिले थे. उन्होंने अपने इंदौर के दोस्तों को जानकारी दी थी कि वह इंदौर होकर जबलपुर जाएंगे. पर जब वह इंदौर नहीं पहुंचे तो उनके दोस्तों ने उन्हें कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया. मंगलवार रात उन्हें उनके हादसे का शिकार होने की जानकारी मिली.
एयरपोर्ट स्टाफ ने दी श्रद्धांजलि
मनोज चंसोरिया की मौत की सूचना पाकर एयरपोर्ट अथॉरिटी स्टाफ बीच शोक की लहर छा गई. सभी ने उन्हें याद करते हुए व्हाट्सएप के ग्रुप पर श्रद्धांजलि दी.