News Today: इंदौर में PM मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, छत्तीसगढ़ को मिलेगी सौगात; जानें आज क्या रहेगा खास?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1523478

News Today: इंदौर में PM मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, छत्तीसगढ़ को मिलेगी सौगात; जानें आज क्या रहेगा खास?

News Today: आज से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू हो रही है. इसका शुभारंभ पीएम मोदी करेंगे. वहीं भोपाल में कांग्रेस की एक बड़ी बैठक का आयोजन होगा. बात छत्तीसगढ़ की करें तो सीएम भूपेश बघेल आज धमतरी में रहेंगे. जानें इसके अलावा आज दोनों प्रदेशों में और क्या होगा.

News Today: इंदौर में PM मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, छत्तीसगढ़ को मिलेगी सौगात; जानें आज क्या रहेगा खास?

News Today: भोपाल/रायपुर: आज मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में काफी कुछ खास होने जा रहा है. इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन के बाद आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है. जिसका शुभारंभ पीएम मोदी करेंगे. इसके साथ ही आज छत्तीसगढ़ में कोई बड़ा कार्यक्रम तो नहीं हो. लेकिन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेट मुलाकात कार्यक्रम के लिए आज धमतरी जाएंगे. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आज इंदौर में ही रहेंगे. जानें आज क्या कुछ होने जा रहे है जो खबरों में रहेगा....

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री

- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर में रहेंगे और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वो उद्योग पतियों प्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे.

- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर और धमतरी में ही रहेंगे. धमतरी में आज सीएम को भेंट मुलाकात कार्यक्रम होगा. इसमें वो धमतरी के लोगों को कई सौगात दे सकते हैं.

कैसा रहेगा मौसम

- मध्य प्रदेश में पारा 10 डिग्री से कम हो गया है. बर्फीली हवाएं प्रदेश भर में चल रही है. नौगांव में तापमान 1 डिग्री और दतिया, सहित कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5-7 डिग्री तक कम हो गया है. इससे शीतलहर के असार बे है. कोहरे के कारण रेल, सड़क और हवाई यातायात पर व्यापक असर पड़ा है.

- छत्तीसगढ़ में 11 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान वृद्धि का ट्रेंड बने रहने की सम्भावना है. परन्तु न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन को लेकर विभाग ने कोई अलर्ट नहीं दिया है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज और कल कोहरा छा सकता है.

मध्य प्रदेश में क्या खास

- आज से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है. इसका शुभारंभ 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे. सत्र में सूरीनाम एवं गुयाना के राष्ट्रपति शामिल होंगे और अपना संबोधन भी देंगे. विदेश मंत्री  एस जयशंकर के संबोधन के साथ ही उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का वर्चुअल संबोधन होगा. समिट में भारत के 500 से अधिक प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे.

- पूर्व अधिकारी/ कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक करेगी कांग्रेस. पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ बैठक में होंगे शामिल, सुबह  11 बजे से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय होगी बैठक, लगातार अलग - अलग संगठनों को साधने में जुटी कांग्रेस

- राजधानी भोपाल में आज से खुलेंगे स्कुल, नर्सरी से 12 वीं तक के स्कूलों को खोलने के लिए आदेश जारी, दो पाली में लगने वाले स्कूल सुबह 9 बजे से तो वहीं एक पाली में लगने वाले स्कुल सुबह 9. 30 बजे से खोले जायेंगे, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश

- देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री श्रद्धांजलि प्रतिमा स्थल पुरानी विधान सभा के सामने सुबह 10.45 बजे, 11.15 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय होगी,  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे शामिल
 
छत्तीसगढ़ में क्या होगा

- चौपाटी के मसले को लेकर आज दिल्ली जाएंगे पूर्व मंत्री राजेश मूणत. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी से मुलाकात कर करेंगे मामले की शिकायत

- भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज. सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित होगी बैठक. बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता होंगे शामिल

- आज से सड़क सुरक्षा सप्ताह का होगा आयोजन. हेलमेट जागरूकता बाईक रैली के साथ होगा सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ. रायपुर कलेक्ट्रेट चौक से छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति के सामने से हेलमेट बाइक रैली को रवाना कर सड़क सुरक्षा सप्ताह का होगा शुभारंभ.

Trending news