MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से तिरंगा यात्रा पर पेट्रोल बम फेंकने का मामला सामने आया है.अज्ञात बाइक सवार तीन युवकों ने यात्रा पर हमला किया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
Trending Photos
Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) की विधानसभा चार में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर पथराव करने और पेट्रोल बम फेंकने का मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक अज्ञात बाइक सवार तीन युवकों ने यात्रा पर हमला किया. तीनों युवक हमला कर फरार हो गए. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 3 बदमाश दिख रहे हैं.
डीजे वाहन मे लगी आग
तिरंगा यात्रा गली से निकलते हुए सामने से आ रही थी. हमले से यात्रा के डीजे वाहन मे आग लग गई. तिरंगा यात्रा मे शामिल लोगों ने आग को बुझाया. बता दें कि बदमाशों ने राजमोहल्ला स्तिथ श्री वैष्णव बाल मंदिर गर्ल्स हाई सेकंडरी स्कूल के सामने तिरंगा यात्रा पर पेट्रोल बम फेंका. हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. हांलाकि ये पेट्रोल बम है या कोई और चीज इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. फिलहाल क्षेत्र मे शांति क़ा माहौल है. पुलिस क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. ये पूरा मामला छत्रिपूरा थाना क्षेत्र क़ा बताया जा रहा है.
Indore : तिरंगा यात्रा में हमला, अराजक तत्वों ने की माहौल बिगाड़ने की कोशिश#MPNews #Indore #TirangaYatra #CCTV #ZeeMPCG
For More Updates : https://t.co/uXPUZQobFo pic.twitter.com/3RD3EdyX1A
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) August 15, 2023
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार यात्रा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के बैनर तले निकल जा रही थी. यात्रा में कुछ लोगों ने पथराव की घटना को अंजाम दिया.जब यात्रा कुछ दूर आगे बढ़ी तो एक बाइक पर सवार तीन युवकों द्वारा पेट्रोल बम फेंका गया. जिससे एक युवक के घायल होने की खबर है. इस पथराव से डीजे गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है. इस घटना के बाद 50 से अधिक कार्यकर्ता छत्रीपुरा थाने पहुंचे. जिसके बाद टीआई ने अलग-अलग टीमें बनाकर घटना स्थल पर भेजी. जहां के फुटेज देखने पर तीन युवक बाइक पर भागते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें: MP की बेटी ने प्रदेश का बढ़ाया मान,यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा; मनाया आजादी का जश्न
टीआई कपिल शर्मा ने बताया कि, ये घटना धार रोड़ के कैला माता मंदिर की है. यहां शुभम सिरवैया अपने साथियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे. यह यात्रा लालबाग से शुरू होकर कैला माता मंदिर होते हुए राजमोहल्ला जाने वाली थी.
रिपोर्टर- शिव मोहन शर्मा