Majedar Chutkule: पत्नी- रैगिंग किसे कहते हैं? पति का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1471279

Majedar Chutkule: पत्नी- रैगिंग किसे कहते हैं? पति का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

Viral Jokes IN Hindi: आज हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे धांसू और मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंसने को मजबूर हो जाएंगे..

Majedar Chutkule: पत्नी- रैगिंग किसे कहते हैं? पति का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

Funny Jokes in Hindi: हम हर रोज अपने पाठकों को हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ चटक-मटक ऐसे जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़ने के बाद लोग हंसने गुदगुदाने लगते हैं. इसी क्रम में हम आज भी आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे लेटेस्ट मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंसते हंसते हैरान हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...

1. स्टूडेंट से टीचर ने पूछा, एक साल में कितनी रात्रि होती है? 
स्टूडेंट-10 रात्रि 
टीचर- 10 कैसे बताओ ? 
स्टूडेंट- 9 नवरात्रि ओर 1 शिवरात्रि 
टीचर कोमा में है अब तक!

2. मंदिर में संता- हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो?
भगवान- क्यों खाली हाथ आये, नारियल केला और सेब नहीं लाए?
संता- भगवान जी आप कर्म करो, फल की चिंता मत करो.

3. पत्नी - ये रैगिंग किसे कहते हैं.?
पति - ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना,
उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं.

4. लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई.
दूसरे दिन, गर्लफ्रेंड- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए.
ब्वॉयफ्रेंड- चल पगली, कुछ भी हो, मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा...
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं...

5. संता बिजली की दुकान पर गया और
दुकानदार से बोला- एक काला बल्ब देना
दुकानदार - काले बल्ब का क्या करोगे.
संता- यार, दोपहर को अंधेरा कर के सोने का मजा ही कुछ और है.

आज का धांसू ज्ञान- संता ने चैलेंज किया कि वह कुतुब मीनार को सिर पर रख कर मुंबई ले जा सकता है. इस पर सारी मीडिया वहां पहुंच गई. तब संता ने मीडिया से कहा- बस कोई कुतुब मीनार उठा के उसके सिर पर रख दे.

(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)

Trending news