MP चुनावः परासिया सीट पर कांग्रेस के वाल्मीकि जीत ने जीत की थी दर्ज
Advertisement

MP चुनावः परासिया सीट पर कांग्रेस के वाल्मीकि जीत ने जीत की थी दर्ज

MP के परासिया सीट पर 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सोहनलाल वाल्मीकि ने जीत दर्ज की थी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: MP के परासिया सीट पर 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सोहनलाल वाल्मीकि ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के ताराचंद बवरिया को हराया था. वहीं 2008 के विधानसभा चुनाव के दौरान यहां से बीजेपी के ताराचंद बावरिया ने जीत दर्ज की थी. 2008 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होनें कांग्रेस के सोहनलाल वाल्मीकि को मात दी थी. 

विधानसभा चुनाव 2013 का परिणाम

कांग्रेस के सोहनलाल वाल्मीकि -72235 वोट

बीजेपी के ताराचंद बावरिया - 65373 वोट

विधानसभा चुनाव 2008 का परिणाम

बीजेपी के ताराचंद बावरिया - 50156 वोट 

कांग्रेस के सोहनलाल वाल्मीकि - 50063 वोट

मध्‍य प्रदेश की सभी सीटों पर 28 नवंबर को वोटिंग होगी. भाजपा के मजबूत राज्‍य कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान अपने चौथे कार्यकाल के लिए दमखम लड़ाएंगे. यहां विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं.जिसमें से 35 सीटें SC के लिए, वहीं 47 सीट ST के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा यहां 148 सीटें अनारक्षित हैं. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 165 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि विपक्षी कांग्रेस ने 58 सीटें जीती थी. वहीं बसपा के खाते में 4 जबकि 3 सीटों को निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीता था

Trending news