छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अंबिकापुर आम जनता को संबोधित किया.
Trending Photos
अंबिकापुर : 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अंबिकापुर आम जनता को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें दोबारा छत्तीसगढ़ आने का मौका मिला.
पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें
- विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान कर छत्तीसगढ़ के बस्तर की जनता ने नक्सलवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
- राजदरबारियों को एक गीत गाने का ही शोक है, कोई भी कार्यक्रम हो राजदरबारी एक ही धुन गुनगुनाते हैं.
- अंबिकापुर के लोग बस्तर से ज्यादा वोट देकर चुनावों को सफल बनाएं.
- बीजेपी देश की एक मात्र ऐसी पार्टी है जो किसी से भेदभाव नहीं करती है. बीजेपी आम जनता हो या फिर कोई अधिकारी सभी को एक निगाह से देखती है.
- लोगों को लगता था कि लाल किले से भाषण देने का अधिकार एक ही परिवार को है। राजदरबारी एक ही परिवार का गीत गाते हैं.
- मैं जब पिछली बार अंबिकापुर आया था तो यहां लाल किला बनाया था। वह अंबिकापुर के लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब था.
- जिन्होंने अंबिकापुर को बदनाम कर दिया उनका हिसाब मांगने का समय आ गया है। इस चुनाव में चुन-चुनकर उनको घर भेजेंगे.