महागठबंधन के लिए कांग्रेस को 'अपना दिल' बड़ा करना होगा : समाजवादी पार्टी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh419265

महागठबंधन के लिए कांग्रेस को 'अपना दिल' बड़ा करना होगा : समाजवादी पार्टी

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की ओर से महगठबंधन बनाने के लिए तमाम कवायद की जा रही हैं.

गौरी सिंह यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी 15 सालों से सत्ता पर काबिज है और उसका हारना जरूरी है.(फाइल फोटो)

नई दिल्ली/भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की ओर से महगठबंधन बनाने के लिए तमाम कवायद की जा रही हैं. कांग्रेस की इस कवायद को समाजवादी पार्टी की ओर से बड़ा झटका लगा है. महागठबंधन को लेकर मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौरी सिंह यादव ने कहा है कि कांग्रेस अपना दिल बड़ा करे तो महागठबंधन के साथ विधानसभा चुनाव लड़ा जा सकता है. गौरी सिंह यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी 15 सालों से सत्ता पर काबिज है और उसका हारना जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है और बीजेपी को महागठबंधन के साथ ही हराया जा सकता है. राजनीतिक पंडितों के अनुसार, सपा प्रदेश अध्यक्ष गौरी सिंह यादव का ये बयान कांग्रेस को वोट बैंक की ताकत से झुकाने के लिए सामने आया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं, 15 सालों से सत्ता से वनवास भोग रही कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनावों को जीतने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

विधानसभा चुनावों में महागठबंधन के लिए क्षत्रपों के साथ कांग्रेस की मुलाकातों का दौर जारी

अखिलेश यादव कर रहे हैं नेताओं से मुलाकात
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौरी सिंह यादव ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की भोपाल में कई निजी मुलाकातें होती रहती हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सभी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करते रहते हैं. यादव ने कहा कि अगर कांग्रेस अपना दिल बड़ा करती है तो, जल्द ही गठबंधन के बारे में स्थिति साफ हो जाएगी. आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बुधवार को चुनावी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया था. अजय सिंह ने कहा कि 2019 के आम चुनाव के लिए महागठबंधन के मद्देनजर कांग्रेस आलाकमान की सपा-बसपा आदि से मुलाकातों का दौर जारी है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनावों में अगर महागठबंधन होता है, तो ये एक अच्छी शुरुआत होगी. अजय सिंह ने कहा कि महागठबंधन से 2019 के चुनावों पर व्यापक असर पड़ेगा.

Trending news