MP News LIVE Update: बैतूल में भीषण सड़क हादसा, कई जिलों में बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1876527

MP News LIVE Update: बैतूल में भीषण सड़क हादसा, कई जिलों में बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

MP News LIVE Update 17 September 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News LIVE Update: बैतूल में भीषण सड़क हादसा, कई जिलों में बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
LIVE Blog

MP News LIVE Update 17 September 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

18 September 2023
23:35 PM

Bilaspur Train Cancel
रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर कटनी रूट पर चलने वाली 24 ट्रेनों को फिर कैंसिल कर दिया है. इस बार पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के न्यू कटनी स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम होगा. जिसके कारण 19 सितंबर से 6 अक्टूबर तक अलग-अलग तिथियों में गाड़ियां नहीं चलेंगी.

23:33 PM

Sehore News
कल से गणेश उत्सव शुरू हो रहे हैं और इसी बीच विश्व प्रसिद्ध सीहोर के पेशवा कालीन सिद्धिविनायक मंदिर पर भगवान गणेश उत्सव के मानने की तैयारियां शुरू हो चुकी है. गणेश उत्सव से 10 दिनों तक सिद्धिविनायक मंदिर सीहोर में मेले का आयोजन होता है यहां लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं.

19:42 PM

Dindori News: डिंडोरी में पार्षद बनी मजदूर.

19:24 PM

gwalior news:  शहर के अति व्यस्त क्षेत्र में चाकू बाजी, महिला पर चाकू से हमला, हालत गंभीर.

 

18:54 PM

Bhopal News: महाकाल लोक समेत एमपी में भ्रष्टाचार और घोटालों की जांच कराएगी कांग्रेस.

 

17:58 PM

Harda News: भाजपा सरकार की झूठी घोषणाओं एवं जन विरोधी नीतियों को लेकर प्रदेश की जनता में व्याप्त आक्रोश यात्रा का आयोजन 19 सितंबर 2023 से जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत की जा रही है. 

 

17:48 PM

CG NEWS: कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर,कटघोरा -कसनिया नर्सरी मोड़ के पास तेज़ रफ़्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटी.

 

17:13 PM

Khargone News: भाजपा सरकार की जनआशीर्वाद यात्रा के जबाव में कांग्रेस जनआक्रोश यात्रा कल से खरगोन के गणेश मंदिर से शुरुआत करेगी.

 

17:02 PM

 Gwalior News: टेंपो चालकों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.

 

16:03 PM

MP News: कांग्रेस विधायक के पी सिंह पर दर्ज हुए मामले के विरोध में दिया ज्ञापन.

 

16:02 PM

Sidhi News: बांध में नहाने गए तीन युवक डूबे.

 

14:03 PM

पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़
- बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
- मलकुंआ और राशिमेटा के बीच जंगल का मामला
- रविवार को सर्चिग के लिए निकली थी हॉक फोर्स की टीम
- मलाजखंड दलम के 10-12 नक्सलियों ने की फायरिंग
- बड़ी संख्या में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद

13:56 PM

भोपाल न्यूज | Bhopal News
- मेट्रो कोच की पहली खेप पहुंची भोपाल
- भोपाल मेट्रो के ऑरेंज लाइन के 3 कोच
- सुभाष नगर मेट्रो डिपो पर हुए अनलोड

13:43 PM

Indore News: इंदौर में बारिश
- तेज़ बारिश ने बदली इंदौर की तस्वीर
- शहरवासी अब जलभराव की समस्या से परेशान
- निचली बस्तियों में हालत खराब

13:28 PM

बड़वानी: नहर फूटी पानी में बही फसल
मंदिल में इंदिरा सागर परियोजना की नहर फूटी
किसान का डेढ़ एकड़ खेत साफ
बारिश ने गुणवत्ता व निर्माण कार्यों की खोली पोल

13:00 PM

Jhabua News: आफत की बारिश
- झाबुआ में आफत की बारिश
- दो परिवार के 8 लोग हुए लापता
- तेज बहाव के बाद तालाब फूटने से बह गए 8 घर
- 3 लोगों के शव बरामद

12:16 PM

BETUL News | बैतूल न्यूज
- बैतूल में एक भीषण सड़क हादसे में 17 लोग घायल
- बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे पर एक बस और डंपर में टक्कर
- यात्री बस आठनेर से जा रही थी भोपाल
- सोनाघाटी के पास हुआ हादसा
- मवेशियों के झुंड के कारण बस चालक ने खोया नियंत्रण

11:32 AM

बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी
इंदौर, उज्जैन और रतलाम जिले में विगत दो दिन से हो रही अति बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया ह.। यह अवकाश नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के लिए रहेगा.

11:10 AM

बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी
इंदौर, उज्जैन और रतलाम जिले में विगत दो दिन से हो रही अति बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया ह.। यह अवकाश नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के लिए रहेगा.

10:56 AM

राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह बलिदान दिवस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के तत्वाधान में सोमवार को राजधानी के मानस भवन में दोपहर 11 बजे से आयोजित अमर शहीद आदिवासी जननायक राजा शंकर शाह जी कुंवर रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

10:45 AM

रीवा में AAP की रैली
रीवा में 18 सितंबर को आम आदमी पार्टी की महारैली, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान दोपहर 2 बजे महारैली को संबोधित करेंगे.

10:41 AM

छत्तीसगढ़ की खबरें (CG News)
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज नक्सलगढ़ बीजापुर दौरा. 457.58 करोड़ के 209 निर्माण कार्यो का करेंगे भूमिपूजन लोकार्पण. गारमेंट फैक्टरी, सेंट्रल लाइब्रेरी और लोहाडोंगरी का करेंगे शुभारंभ, आमसभा को भी करेंगे संबोधित.

- बलरामपुर में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा आज बलरामपुर पहुचेगी. उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी होंगे शामिल. जिला मुख्यालय में होगी आमसभा, भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी होंगे शामिल.

10:29 AM

पीएम सुबह 11 बजे लोकसभा में बोलेंगे

 

09:10 AM

रायपुर में G-20 की चौथी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक
रायपुर 18 और 19 सितंबर को होगा G-20 की चौथी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक, जी-20 समूह के चौथे वर्किंग ग्रुप के शिखर सम्मेलन में 20 देशों के 50 से ज्यादा अतिविशिष्ट प्रतिनिधि शामिल होने पहुंचे.

09:00 AM

मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट (Weather News)
सिंतबर में बारिश का सितम, मध्यप्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, मौसम विभाग का अलर्ट अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम और मंदसौर जिले में अचानक बाढ़ जैसे बन सकते हैं हालात, अति भारी बारिश का रेड एलर्ट, बड़वानी और धार जिले में भारी से अति भारी बारीश का ऑरेंज एलर्ट, खरगोन ,इंदौर ,उज्जैन, नीमच में भारी बारिश का यलो अलर्ट

08:54 AM

आज से संसद का विशेष सत्र
संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है. 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा विशेष सत्र. 19 सितंबर गणेश चतुर्थी से नए संसद भवन में शुरू होगी कार्यवाही. इस दौरान संसद में शून्य काल और प्रश्नकाल नहीं होगा, ना ही कोई निजी बिल जाया जाएगा. पहले दिन 18 सितंबर को पुराने संसद भवन में लोससभा और राज्यसभा की कार्यवाही होगी. इसके अगले दिन गणेश चतुर्थी से सभी नए संसद भवन में बैठेंगे.

08:42 AM

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में रहने वाले हैं.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर और बिलासपुर में रहेंगे.

Trending news