Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1880626
photoDetails1mpcg

India vs Australia indore: इंदौर के वन डे मैच पर बारिश का साया, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

India vs Australia indore: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में होने वाला है. 23 सितंबर को दोनों टीम इंदौर पहुंचेंगी. वहीं मौसम विभाग ने इस दिन बारिश को लेकर चिंता जाहिर की है. अब देखना होगा कि उस दिन मैच हो पाता है या नहीं. फिलहाल ग्राउंड को कवर से ढंका हुआ है.

1/8

इंदौर में आगामी 24 सितंबर को होलकर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. 

2/8

मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश तेज बारिश की संभावना जताई है. 

3/8

लगातार हो रही बारिश से मैदान को सूखा रखने के लिए MPCA (मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) ने मैदान ढंक दिया है.

4/8

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच 22 सिंतबर को मोहाली और 24 सिंतबर को इंदौर, उसके बाद आखिरी 27 सिंतबर को राजकोट  में खेला जाएगा. 

5/8

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में बारिश का दौर लगातार ही जारी है. इसे लेकर एमपी के मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 24 सितंबर को बारिश की संभावना जताई है.

6/8

MPCA ने मैदान को सूखा रखने और पिच खराब होने से बचाने के लिए मैदान को ढंक दिया है. साथ ही मैदान को सूखा रखने के प्रयास किए जा रहे हैं.

7/8

बता दें कि इंदौर में विराट कोहली, रोहित शर्मा, और हार्दिक पांड्या जैसी दिग्गज नहीं आएंगे. क्योंकि पहले दो वनडे में इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

8/8

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के मैच की तैयारियां जारी है. स्टेडियम में कुर्सियों की साफ-सफाई करवाई जा रही है.