बीजेपी ने शेयर किया कमलनाथ का वायरल हो रहा VIDEO, लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh468123

बीजेपी ने शेयर किया कमलनाथ का वायरल हो रहा VIDEO, लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी का कहना है कि इस वीडियो से पता चलता है कि कांग्रेस के मन में आरएसएस और हिंदुओं के खिलाफ किस प्रकार की वैमनस्यता है.

फाइल फोटोः पीटीआई

नई दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्त डॉ.संबित पात्रा ने बुधवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो जारी करते हुए तीखा हमला किया. पात्रा ने कहा, 'इस वीडियो के माध्यम से लोगों ने कांग्रेस के असली चेहरे को देखा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. मध्य प्रदेश के लोग कमलनाथ के वीडियो को शेयर कर रहे हैं.' हालांकि ज़ी मीडिया इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

संबित पात्रा ने बताया कि इस वीडियो से सामने आता है कि कांग्रेस के मन में आरएसएस और हिंदुओं के खिलाफ किस प्रकार की वैमनस्यता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हिंदुओं के साथ बंद कमरे में बैठते हैं तो खुद को शिवभक्त बताते हैं और मुस्लिमों के साथ बैठते हैं खुद को मुस्लिम पार्टी बताने से गुरेज नहीं करते है. 

संबित पात्रा ने कहा कि 'देश को बांट कर अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने का यह जो प्रयास राहुल गांधी जी का और कांग्रेस पार्टी का है वो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ गया है.' संबित पात्रा ने वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि इस वीडियो में कमलनाथ मुस्लिम धर्मगुरुओं से कह रहे हैं 'आप लोग (मुस्लिम समुदाय) मतदान के दिन तक आपको सब कुछ सहना पड़ेगा, उसके बाद हम इनको निबटा देंगे.'

संबित पात्रा ने कहा, 'कमलनाथ मुस्लिम समुदाय को समझा रहे हैं कि राहुल गांधी जो मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं, टीका लगाकर भाषण दे रहे है, टैम्परेरी जनेऊ पहन रहे हैं, ये सब आपको थोड़े दिन बर्दाश करना पड़ेगा, ये मत समझना कि हम लोग (कांग्रेस पार्टी) आपसे दूर हो गए हैं. हम आपके साथ हैं मुसलमान भाइयों हम इनके साथ नहीं है, इनको तो हम चुनाव के बाद निबटा देंगे.' संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से कमलनाथ का ये वीडियो शेयर किया है.

आपको बता दें कि संबित पात्रा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कमलनाथ ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ''मैं तो छिंदवाड़ा की बात करूं, मुझे तो लोग आ के बता देते हैं। उनके आरएसएस, क्योंकि नागपुर से जुड़ा हुआ है। वहां तो उनके लिए सुबह आओ, रात को चले जाओ और बड़ा ही आसान है। वो उनका एक ही स्लोगन है '... अगर हिंदू को वोट देनी है हिंदू शेर मोदी को वोट दो, अगर मुसलमान को वोट देनी है तो कांग्रेस को वोट दो. केवल दो लाइन और कोई पाठ पढ़ाने नहीं जाते. ये इनकी रणनीति है और इसमें आप सबको बड़ा सतर्क रहना पड़ेगा. आपको उलझाने की कोशिश करेंगे. हम निबट लेंगे इनसे बाद में. पर मतदान के दिन तक आपको सबकुछ सहना पड़ेगा'

 

गौरतलब है कि 230 विधानसभा सीटों के लिए मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होगा.वहीं 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे. 2013 में बीजेपी ने 165 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस ने 58 सीटों पर विजय हासिल की थी. बीएसपी 4 और निर्दलीय प्रत्याशियों ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Trending news