महिला ने नींद में टॉयलेट की जगह खोल दिया मेन दरवाजा, चलती ट्रेन से गिरकर मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh374928

महिला ने नींद में टॉयलेट की जगह खोल दिया मेन दरवाजा, चलती ट्रेन से गिरकर मौत

महिला को उठाने के लिए ट्रेन को एक किलोमीटर तक रिवर्स ले जाया गया.

(प्रतीकात्मक फोटो)

भोपाल : जोधपुर से भोपाल लौट रही एक महिला की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला नींद में थी और ट्रेन के मेनगेट को टॉयलेट का गेट समझकर खोल दिया. महिला बाहर निकल गई और चलती ट्रेन से गिर पड़ी. महिला को उठाने के लिए ट्रेन को एक किलोमीटर तक रिवर्स किया गया.  

  1. अपने पति के साथ जोधपुर से भोपाल लौट रही थी महिला
  2. महिला नींद में थी और रात में वॉशरूम जाने के लिए उठी थी
  3. महिला ने ट्रेन के मेन दरवाजे को टॉयलेट का दरवाजा समझ लिया

रात को वॉशरूम जाने के लिए उठी थी राजकुमारी
मीडिया की खबरों के मुताबिक गुना के रहने वाले राजेंद्र शर्मा अपनी पत्नी राजकुमारी के साथ जोधपुर से भोपाल लौट रहे थे. उनके बेटे ने जोधपुर में एक फ्लैट लिया था जिसके लिए पूजा पाठ का आयोजन किया गया था. इसी आयोजन में भाग लेकर दोनों भोपाल वापस लौट रहे थे.  रात 10 बजे के करीब राजकुमारी वॉशरूम जाने के लिए उठी थी. इस दौरान वह नींद में थी और गलती से ट्रेन के गेट को टॉयलेट का गेट समझ बैठी. राजकुमारी ने गेट खोल दिया और आगे निकल गई जिससे वह ट्रेन से गिर गई. 

ट्रेन को एक किलोमीटर रिवर्स ले जाया गया
राजकुमारी की चीख सुनाई दी तो यात्रियों ने राजेंद्र को बताया. राजेंद्र ने ट्रेन रोकने के लिए तुरंत चेन खींच दी. इस बीच ट्रेन एक किलोमीटर आगे निकल चुकी थी. इसके बाद ट्रेन को एक किलोमीटर तक रिवर्स ले जाया गया. घायल राजकुमारी को अस्पताल ले जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 

Trending news