Beawar News: ब्यावर में श्री अखिल भारतवर्षिय साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य श्री रामेंश व उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म सा की विशेष पावन प्रेरणा से पांच दिवसीय समता संस्कार शिविर परिज्ञा का रविवार को जैन जवाहर भवन में समारोह पूर्वक समापन किया गया.
Trending Photos
Beawar: राजस्थान के ब्यावर में श्री अखिल भारतवर्षिय साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य श्री रामेंश व उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म सा की विशेष पावन प्रेरणा से पांच दिवसीय समता संस्कार शिविर परिज्ञा का रविवार को जैन जवाहर भवन में समारोह पूर्वक समापन किया गया. शिविर के समापन समारोह की शुरुआत मंगलाचरण के साथ मुख्य अतिथि अध्यक्ष विनय रांका ब्यावर, जयपुर आंचल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रेणिक नाहर, मंत्री प्रवीण खेतपालिया, वरिष्ट उपाध्यक्ष चांदमल बडोला, केलाश खीचा की मौजूदगी में की गई.
यह भी पढ़े: जयपुर सनातन फाउंडेशन की नई पहल, विधि विधान के साथ करेगा मंदिरों के सामान का विसर्जन
शिक्षा के साथ संस्कारो का लाभ बताया
समारोह के दौरान संयोजक व महामंत्री उत्तमचंद लोढ़ा ने शिविर में आयोजित विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला. साथ ही बताया कि बच्चे किस तरह से अपना निर्वाण करे और कैसे वह आभामंडल का ज्ञान प्राप्त करके आत्मनिर्भर बने सकें. इस दौरान नव्या कोठारी ने बच्चों को शिविर में क्या सिखाया गया उसे विस्तार से बताया गया. इस मौके पर अर्पिता एण्ड पार्टी की टीम ने मधुर भजन की प्रस्तुति दी. साथ ही मेंघा पुत्र की नाटिका हार्दिक बोहरा एन पार्टी द्वारा प्रस्तुत की गई, जो विशेष आर्कषण का केंद्र बना. इस दौरान सोम्य लुणावत बिजयनगर ने शिविर में सिखे गए शिक्षा के साथ संस्कारो का लाभ बताया. इस मौके पर शिविर में भाग लेने वाले बच्चो ने पांच प्रकार की लैश्या का मनमोहक नाटक मंचन किया.
व्यक्तित्व निर्माण सिखाया गया
संचालन व शिविर सहसंयोजक वीना नाहर ने बताया कि ब्यावर में पंच दिवसीय शिविर में बच्चो को जीवन में नैतिकता, विनय विवेक, संस्कार, आत्म विश्वास आदि सदगुणों का विकास करना, विपरित परिस्थियो मैं पोजेटिव थिंकिंग, एक्टिविटी आदि के माध्यम से विषयों की रोचक समझाईस की गई. नाहर ने बताया शासन दीपक श्री लाघव मुनि जी व यत्नेश मुनि व शासंन दीपिका प्रेक्षा श्री जी म सा ने बच्चों का विजारोपण करते हुए उनको 24 तीर्थंकर, 16 सतियां, 11गणधर, उत्तराध्ययन सूत्र का10ए 14ए 19 वां अध्ययन, जैन सिद्धांत बत्तीसी नव आचार्यों का जीवन परिचय, सामायिक सूत्र, कई शिक्षाप्रद आगमिक कथाएं तथा नैतिकता व व्यक्तित्व निर्माण इस शिविर के माध्यम से सिखाया गया.
यह भी पढ़े: एसएफआई का 54 वां स्थापना दिवस समारोह, कार्यक्रम मेंं संगठन विस्तार को लेकर हुई चर्चा
भाग लेने वाले बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया
वहीं जयपुर ब्यावर अंचल के राष्टिय उपाधयक्ष श्रेणिक नाहर ने कहा हम बहुत भाग्यशाली हैं, जो हमें जैन धर्म के साथ चरित्र आत्माओ का सानिध्य मिला. महिला समिति के राष्टिय उपाध्यक्षा ललिता चौरडिया ने शिविर में भाग लेने वालो का आभार व्यक्त किया. शिविर में सहयोग देने वाले महेन्द्र लोढा, निर्मल गुलेछा, पंकज औस्तवाल, निर्मल कोठारी, मयंक खीचा, शांतिलाल कुकडा, रविन्द्र मकाणा, मनीष बंट, नीलम सिंह कोठारी, अभिषेक छल्लाणी, बंटी श्रीश्रीमाल व शशीकला डांगी, रेखा छल्लाणी, प्रिती ढेडिया, विनिता कोठारी, शालू बोहरा आदि ने अपनी सेवा दी. शिविर में प्रथम दृतिय तृतीय आने वाले बच्चे हितिन बाबेल, हर्षित बाबेल, हार्दिक जैन सोम्य लुणावत को विशेष पारितोषिक दिया गया व सभी भाग लेने वाले बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
सैकड़ो श्रावक श्राविकाए व सकल जैन समाज के सदस्य उपस्थित रहें
इस अवसर पर डाक्टर जिन्होने साधुसंतो की सेवा देन वाले डा बीसी कर्नावट, डा प्रवीण जैन, डा अमित कुमावत, डा विजावत व मिसेस विजावत का पदाधिकारियो द्वारा स्वागत बहुमान किया गया. प्रिति मुथा व वीना नाहर का पूरें दिन सेवा देने से महिला मंडल अध्यक्ष व उपाध्यक्षो का बहुमान कराया गया. अंत में अध्यक्ष विनय रांका द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया. शिविर साधुमार्गी जैन संघ, समता महिला मंडल व समता युवा संघ ब्यावर के तत्वाधान में आयोजन हुआ. इस अवसर पर सैकड़ो श्रावक श्राविकाए व सकल जैन समाज के सदस्य उपस्थित रहें.
यह भी पढ़े: मवेशियों की शरण स्थली बना मारवाड़ जंक्शन का रैन बसेरा, नगर पालिका ने की खानापूर्ति