Alwar news: BJP के विजय संकल्प सम्मेलन का हुआ आयोजन, अलवर उत्तर के जिलाध्यक्ष रहे मुख्य वक्ता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1832333

Alwar news: BJP के विजय संकल्प सम्मेलन का हुआ आयोजन, अलवर उत्तर के जिलाध्यक्ष रहे मुख्य वक्ता

Alwar news: अलवर जिले में किशनगढ़ बास विधानसभा का बूथ विजय संकल्प सम्मेलन का आयोजन कस्बे के गजानंद गार्ड में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा अलवर उत्तर के जिलाध्यक्ष उमेद भाया रहे.

Alwar news: BJP के विजय संकल्प सम्मेलन का हुआ आयोजन, अलवर उत्तर के जिलाध्यक्ष रहे मुख्य वक्ता

Alwar news: राजस्थान के अलवर जिले में किशनगढ़ बास विधानसभा का बूथ विजय संकल्प सम्मेलन का आयोजन कस्बे के गजानंद गार्ड में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा अलवर उत्तर के जिलाध्यक्ष उमेद भाया रहे. सम्मेलन के दौरान पांच मंडल के अध्यक्षों ने किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा उनका फोटो अन्य व्यक्ति के साथ लगाए जाने पर इसका मंच से खण्डन करते हुए कहा कि हमारे फोटो किसी अन्य व्यक्ति के साथ लगाए गए हैं. जिनका हमसे कोई सरोकार नहीं है. 

हम भाजपा में रामहेत सिंह यादव के साथ कार्य कर रहे हैं. हमारे बिना सहमति के लगाए हुए फोटो का हम खण्डन करते हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया. सम्मेलन के दौरान किशनगढ़ बास के पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा किशनगढ़ बास में भाजपा परिवार आगामी चुनाव में कमल खिलाने को लेकर कृत संकल्पित है. बूथ अध्यक्ष एवं बूथ के प्रत्येक कार्यकर्ता निष्ठावान और भाजपा को जीतने के लिए संकल्पित हैं. 

जिससे राजस्थान में भाजपा का कमल खिलेगा. इस अवसर पर अलवर उत्तर के जिला अध्यक्ष उमेद सिंह भाया ने सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का बूथ अध्यक्ष अपने बूथ पर पन्ना प्रमुख को साथ लेकर चुनाव जीतने की रणनीति में लग जाएं. और जय भाजपा, तय भाजपा, विजय भाजपा के संकल्प को साथ लेकर चलें. जिससे विधानसभा चुनाव में राजस्थान में भाजपा आए. सम्मेलन में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया. 

इस अवसर पर जिला महामंत्री महासिंह चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राजेश बटवाड़ा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव तिजारा, जिला मंत्री उमेश चौधरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य आशा गुप्ता, माया खंडेलवाल, राजबाला शर्मा सम्मेलन में किशनगढ़ बास मण्डल अध्यक्ष उमेश कांत वशिष्ठ, खैरथल अध्यक्ष प्रमिल जसोरिया, कोटकासिम अध्यक्ष रामनिवास यादव, हरसौली अध्यक्ष पूरण झाबुला, मौठूका अध्यक्ष बलविंद्र सिंह सहित बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- क्या कुलदीप बिश्नोई राजस्थान से लड़ेंगे चुनाव, दिया ये जवाब

Trending news