अलवर: मंत्री टीकाराम जूली ने पेयजल व्यवस्था को लेकर ली बैठक, दिए ये जरूरी निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1707629

अलवर: मंत्री टीकाराम जूली ने पेयजल व्यवस्था को लेकर ली बैठक, दिए ये जरूरी निर्देश

अलवर न्यूज: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने मिनी सचिवालय सभागार में पानी और बिजली की सुचारू सप्लाई को लेकर बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

अलवर: मंत्री टीकाराम जूली ने पेयजल व्यवस्था को लेकर ली बैठक, दिए ये जरूरी निर्देश

Alwar: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने जिले में पेयजल व्यवस्था एवं विद्युत सप्लाई के संबंध में मिनी सचिवालय में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली.

कैबिनेट मंत्री जूली ने पीएचईडी एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से जिले की पेयजल व्यवस्था एवं विद्युत सप्लाई के संबंधित फीडबैक लेते हुए कहा कि ग्रीष्म ऋतु को मद्देनजर रखते हुए आमजन को सुचारू पेयजल व्यवस्था उपलबध करावें तथा सुनिश्चित करें कि विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होवे.

नए बोरिंग स्वीकृत और खराब पड़े बोरिंग को दुरूस्त कराने के निर्देश

उन्होंने पीएचईडी के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि आमजन को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़े. इसके लिए जिले सहित अलवर शहर में पेयजल व्यवस्था के समाधान हेतु कार्य योजना बनावें तथा पेयजल प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग करते हुए टैंकर आदि की व्यवस्था कराकर आमजन को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करावें. उन्होंने कहा कि जिले में स्थान चिन्हित कर नए बोरिंग स्वीकृत करावें तथा खराब पड़े बोरिंग को दुरूस्त कराकर शुरू करावे. गौरतलब है कि राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी की वजह से पेयजल आपूर्ति रोजाना नहीं हो रही है. इस वजह से लोगों के परेशान होना पड़ रहा है.

बीजेपी सरकार को जमकर घेरा

मंत्री जूली ने केंद्र की बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने चंबल व ईआरसीपी की योजना बनाई बजट आवंटित किया लेकिन केंद्र सरकार ने रोड़े अटकार इन योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद दो बार बड़े मंचों से इन योजनाओं की घोषणा की लेकिन मोदी खुद के किए वादों को ही भूल गए. 

यह भी पढे़ं- 

सुंदर दिखने की चाह में लड़की के साथ हुआ कांड, चेहरे पर ही चिपक गया फेस मास्क

सोफिया अंसारी की इन फोटोज को देखने के लिए तड़पते हैं फैंस, फिदा हैं जवान और बूढ़े

Trending news