Alwar News: लाखों के लूट की वारदात का खुलासा, 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2130097

Alwar News: लाखों के लूट की वारदात का खुलासा, 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

Alwar News: अलवर शहर के एनईबी पुलिस ने 2 दिन पहले गैस एजेंसी मालिक से 3 लाख की लूट का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं. 

Alwar News: लाखों के लूट की वारदात का खुलासा, 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

Rajasthan News: अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले गैस एजेंसी मालिक से 3 लाख रुपए की लूट कर फरार हुए बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों आरोपी अरावली विहार थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी निवासी सतनाम सिंह उर्फ कल्ली और जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू हैं. वहीं, वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया गया है और लूट की राशि को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है. 

48 घंटे में वारदात का खुलासा 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तेजपाल सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले यह घटना घटित हुई थी, जिसमें आरोपी 3 लाख की लूट कर फरार हो गए थे. मामले में टेक्निकल और साइबर का सहयोग लेते हुए 48 घंटे में इस वारदात का खुलासा किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ कई आपराधिक रिकॉर्ड हैं और ज्यादातर प्रॉपर्टी ऑफिस के मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में यह अपना खर्च चलाने के लिए पहले रेकी करते हैं. रेकी करने के बाद फिर वारदात को अंजाम देते हैं.

क्या है पूरा मामला?
अलवर शहर के एन ई बी थाना क्षेत्र जवाहर नगर में एक गैस एजेंसी मालिक से बाइक सवार बदमाश तीन लाख रुपए लूट कर फरार हो गए थे. गैस एजेंसी मालिक ने अपनी कार से बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बाइक सवार बदमाश चकमा देकर फरार हो गए. लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जहां बाइक सवार बदमाश कार में रखे बैग से 3 लाख निकाल कर बाइक से भागते हुए नजर आ रहे थे. गैस एजेंसी मालिक ओम प्रकाश निवासी सूर्य नगर के अनुसार, वह एजेंसी से दिनभर का कलेक्शन करीब 3 लाख रुपये नगद, जरूरी कागजात आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि रखकर जवाहर नगर होते हुए घर के लिए रवाना हुए, तो कुछ ही दूरी पर चलने के बाद करण सिंह सरपंच के मकान के करीब 100 मीटर तक पहुंचने पर गाड़ी के सामने दो बाइक सवार बदमाशों ने बाइक लगाकर कार को रुकवा लिया और कट्टा दिखाकर रकम व कागजात छीन कर भाग गए थे.

रिपोर्टर- स्वदेश कपिल

ये भी पढ़ें- Churu News: स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बैठक आयोजित, मॉडल ग्राम पंचायतों की गतिविधियों चर्चा

 

Trending news