दुर्गा मंदिर से दान पात्र चोरी होने का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1298879

दुर्गा मंदिर से दान पात्र चोरी होने का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक मोहन सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर कमेटी अध्यक्ष अनीशराज पुत्र बच्चूसिंह ने मंदिर से दानपात्र चोरी होने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई.

दुर्गा मंदिर से दान पात्र चोरी होने का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Alwar: अलवर सदर थाना क्षेत्र गांव चिकानी स्थित दुर्गा मंदिर से चोरी किए गए दान पात्र के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मंदिर से चोरी कर ले गए आरोपी से पूछताछ में उसकी निशानदेही पर दानपात्र जब्त कर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक मोहन सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर कमेटी अध्यक्ष अनीशराज पुत्र बच्चूसिंह ने मंदिर से दानपात्र चोरी होने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. अनीश ने बताया कि दानपात्र में करीब आठ हजार रुपए थे. रिपोर्ट में सुमित कुमार उर्फ ततैया द्वारा चोरी किया जाना बताया गया.

जिस पर मामला दर्ज करने के साथ आरोपी की तलाश की गई. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को चिकानी से गिरफ्तार किया गया. जिससे दानपात्र एवं चोरी की रकम बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आबकारी एक्ट में भी मामला दर्ज है.

ये भी पढ़ें- Rakshabandhan 2022: रक्षाबंधन के दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की बहन को मिला ये खास तोहफा

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें 

Trending news