अंता एनटीपीसी में ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का किया आयोजन, साढ़े 700 खिलाड़ियों ने लिया भाग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2132440

अंता एनटीपीसी में ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का किया आयोजन, साढ़े 700 खिलाड़ियों ने लिया भाग

Baran News: अंता एनटीपीसी में ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान साढ़े 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

 

अंता एनटीपीसी में ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का किया आयोजन, साढ़े 700 खिलाड़ियों ने लिया भाग

Baran News:  बारां जिले के अंता में एन टी पी सी द्वारा 2 दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 22 स्कूलों के साढ़े 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया. 

खेल कूद प्रतियोगिता के समापन के दौरान एन टी पी सी महाप्रबंधक राजेश भारद्वाज ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बालकों में खेल कूद के प्रति रुचि जागृत करना है ताकि वे जिले,राज्य और राष्ट्र स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिता में भाग ले सकें.

महाप्रबंधक भारद्वाज ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी बहुत महत्वपूर्ण है. खेल कूद से तन ,मन स्वस्थ रहता है. प्रतियोगिता के समापन के दौरान महाप्रबंधक द्वारा विजेता टीमों को पुरुषकृत किया गया. बाद में अपर महा प्रबंधक एस के मिंज द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया.

पढ़िए बारां की एक और खबर

बारां के केलवाड़ा रेंज के निवर्तमान क्षेत्रीय वन अधिकारी तरुण सिंह रावत पर रविवार रात अज्ञात बाइक सवार युवकों ने लकड़ियों आदि हथियारों से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया.

रेंजर को केलवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी लेकर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू की है. हाल ही में रेंजर तरुण सिंह रावत का केलवाड़ा से छबड़ा स्थानांतरण हुआ है. हमले में रेंजर तरुण रावत के सिर समेत अन्य अंगों पर चोटें आई है.

रेंजर तरुण रावत ने बताया कि उनका यहां से स्थानांतरण होने पर रविवार शाम को विदाई पार्टी का आयोजन किया गया था. विदाई समारोह से घर लौटते समय ऊनी रोड लघुशंका के लिए रुका ही था कि अचानक एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो युवकों ने हमला कर दिया.

Trending news