अंता: पुलिस ने किया लूट का पर्दाफाश, कर्ज चुकाने के लिए रची थी साजिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1337215

अंता: पुलिस ने किया लूट का पर्दाफाश, कर्ज चुकाने के लिए रची थी साजिश

अंता मे पुलिस द्वारा 5 लाख की लूट का खुलासा करते हुए गल्ला व्यापारी के ड्राइवर राधेश्याम बागरी को गिरफ्तार किया गया है. 

पुलिस ने किया लूट का पर्दाफाश

Anta: बारां जिले के अंता मे पुलिस द्वारा 5 लाख की लूट का खुलासा करते हुए गल्ला व्यापारी के ड्राइवर राधेश्याम बागरी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपी ड्राइवर से लूट के 5 लाख रूपए बरामद किए गए हैं. एसपी कल्याणमल मीणा ने बताया कि गल्ला व्यापारी के ड्राइवर द्वारा ही लूट की मन गढ़ंत कहानी रची गई थी. 

यह भी पढे़ं- Anta : धूमधाम से निकली टनाटन गणेश महाराज की शोभायात्रा, बाबा महाकाल भी रहे साथ

साथ ही जिसमें ड्राइवर ने बताया था कि 30 अगस्त को वह कोटा से 5 लाख रूपए लेकर अंता आया था. जहां रात्रि को घर जाते समय नागदा रोड पर 2 बाइक सवार युवकों ने चाकू की नोक पर मारपीट करते हुए 5 लाख रूपए लूट लिए. एसपी ने बताया कि लूट के मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमे गठित कर छानबीन की गई, जिसमें ड्राइवर ही आरोपी निकला जिसे गिरफ्तार कर 5 लाख रूपए बरामद किए गए. 

दूसरी और आरोपी पर पूर्व के 3 आपराधिक मामले भी दर्ज है. वहीं आरोपी कर्ज के बोझ के नीचे दबे होने के चलते लूट की योजना को अंजाम दिया गया था. लूट का खुलासा करने मे डीएसपी तरुण कांत सोमानी, थानाधिकारी रामलक्ष्मण सहित पुलिस एएसआई राधेश्याम सुमन की विशेष भूमिका रही है.

Reporter: Ram Mehta

Trending news