बारां के छबड़ा में किसानों का रेल रोको आंदोलन, भारी पुलिस बल तैनात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1481324

बारां के छबड़ा में किसानों का रेल रोको आंदोलन, भारी पुलिस बल तैनात

 छबड़ा में रविवार को रेल रोको आंदोलन दोपहर बाद शुरू हुआ. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया.

बारां के छबड़ा में किसानों का रेल रोको आंदोलन, भारी पुलिस बल तैनात

बारां: छबड़ा में रविवार को रेल रोको आंदोलन दोपहर बाद शुरू हुआ. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया. इससे पहले किसान नेताओं ने गांव गांव जाकर लोगों से सम्पर्क किया और अधिक से अधिक संख्या में किसान आंदोलन में आने की अपील की.  किसान रेल रोकने के लिए पटरी पर पड़ाव डालेंगे.

क्षेत्र के किसानों का कहना है कि फसल बीमा और क्लेम मुवावजे की मांग को लेकर सरपंच धर्मा धाकड़ के नेतृत्व में किसान पिछले एक माह से हड़ताल पर बैठे हैं. इतना समय गुजर जाने के बाद भी कोई सकरात्मक निर्णय नहीं लिया गया,  जिससे कि किसान रेल रोको आंदोलन को लेकर बड़ी संख्या में एकत्रित हो रहे हैं. सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन की माकूल व्यवस्था है.

रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर आरपीएफ व जीआरपी के सुरक्षकर्मी तैनात हैं. रेलवे पुलिस के असिस्टेंट कमांडेंट दिनेश कनोजिया ने बताया कि आंदोलन कारी शांति पूर्व आंदोलन करे रेलवे की सम्पति को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो इसका ख्याल रखें.

Reporter- Ram Mehta

Trending news