दो दिवसीय जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, मालाणी की टीम ने दर्ज की जीत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1414954

दो दिवसीय जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, मालाणी की टीम ने दर्ज की जीत

बाड़मेर जिले के चौहटन जैन समुदाय द्वारा कस्बे के चीफल नाडी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शाम 5 बजे फाइनल मैच समाप्ति के बाद समापन समारोह मनाया गया.

दो दिवसीय जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, मालाणी की टीम ने दर्ज की जीत

Barmer: बाड़मेर जिले के चौहटन जैन समुदाय द्वारा कस्बे के चीफल नाडी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शाम 5 बजे फाइनल मैच समाप्ति के बाद समापन समारोह मनाया गया. जिसमें कस्बे के महिलाओं-पुरुषों और युवा वर्ग की भीड़ उमड़ पड़ी फाइनल मैच के बेहद रोमांचक मुकाबले में अरिहंत मालाणी की टीम ने नवकार फाइटर्स को कड़ी शिकस्त देते हुए सीजन-4 का खिताब अपने नाम कर लिया.

टीम कप्तान अंशुल डोसी और पूरी टीम को उपस्थित जन समुदाय ने बधाईयां और आशीर्वाद दिया. जैन श्रीसंघ चौहटन के अध्यक्ष हीरालाल धारीवाल और बोहरीदास डोसी ने बतौर अतिथि पारितोषिक, पुरस्कार और खिताबी ट्रॉफी का पुरस्कार वितरण किया. विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो दिए गए. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली चारों ही टीमों के कप्तान को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए. बेहतरीन अंपायरिंग करने वाले खेतसिंह घोनिया, देवीसिंह राजपुरोहित, कपिल पारीक को सम्मानित किया गया.

मैन ऑफ द सीरीज विनय संखलेचा, मैन ऑफ द मैच अंशुल डोसी, बेस्ट बॉलर मोती छाजेड़ को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. टूर्नामेंट में पुरस्कार, नाश्ता, चाय, भोजन, खिलाड़ियों के लिए जर्सी, टेन्ट, आदि की बेहतरीन व्यवस्था करने वाले समस्त स्पॉन्सर्स और भामाशाहों को आयोजनकर्ता द्वारा सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का संचालन राकेश सेठिया ने किया. आयोजक मण्डल ने सभी का आभार जताया. अतिथियों ने इतने शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आयोजकों को आशीर्वाद , आभार धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आह्वान करते किया कि भविष्य में जब भी ऐसे आयोजन होंगे, पूरी सहायता, सहयोग और व्यवस्था प्रदान करेंगे. आयोजक मण्डल से राकेश सेठिया ने आगन्तुक जन समुदाय का आभार जताया.

स्टेडियम में अजीतसिंह राठोड़ ,मांगीलाल डोसी, बाबूलाल डोसी, सोहनलाल सेठिया, राकेश डोसी, गौतम धारीवाल, गनपत मालू, गौतम भंसाली- KNS, महेश डोसी, गौतम डोसी, विक्रम डोसी, रवि धारीवाल, हँसराज सिंघवी, अनिल धारीवाल, मदनलाल मालू, संजय पारख, जगदीशचंद्र डोसी, महावीर धारीवाल,मांगीलाल सेठिया, धनराज धारीवाल, पवन सिंघवी, बंशीधर सेठिया आदि बड़ी संख्या में महिलाएं , पुरुष और युवा वर्ग उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें..

संकट में सरकार बचाने में IPS उमेश मिश्रा की थी भूमिका, अब गहलोत ने DGP बना कर दिया इनाम

उदयपुर में कंधे पर विशालकाय अजगर लेकर पहुंचा युवक, धमकाते हुए कहा- पैसे दो नहीं तो दूकान में छोड़ दूंगा

Trending news