भरतपुर के कामां से विधायक जाहिदा खान का वीडियो वायरल, नजराने में मिली नोटों की माला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1448086

भरतपुर के कामां से विधायक जाहिदा खान का वीडियो वायरल, नजराने में मिली नोटों की माला

अशोक गहलोत सरकार में राज्य मंत्री जाहिदा खान का वीडियो वायरल होने के बाद से बीजेपी हमलावर हो गयी है. बीजेपी का कहना है कि भरतपुर के कामां में बिना नजराने के काम नहीं होता है

 भरतपुर के कामां से विधायक जाहिदा खान का वीडियो वायरल, नजराने में मिली नोटों की माला

Kaman News, Bharatpur : राजस्थान के भरतपुर के कामां विधानसभा में क्षेत्रीय विधायक और सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, कृषि उपज मंडी समिति पहाड़ी के चुनाव के बाद, मंडी समिति के निर्वाचित उपाध्यक्ष और जन प्रतिनिधियों से मिली. इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें जाहिदा खान कहती सुनाई दे रही हैं कि कामां में फूलों सू काम ना चलेगो, आज हम पक्का काम करके जावेंगे.

इसके बाद जाहिदा खान को 500 रुपए के नोटों की 51 हजार रुपए की माला पहनाई जाती है. ये वीडियो वायरल है और ज़ी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन इसके सामने आने के बाद बीजेपी को एक और मुद्दा मिल चुका है. 

बीजेपी नेता और कामां से पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे जवाहर बेढम ने इसकी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से संज्ञान लेने को कहा है साथ ही ये भी कहा है कि कांग्रेस सरकार और क्या चाहती है, ये लूट की छूट का खुला उदाहरण है. कामां में बिना नजराना दिए कोई काम नहीं होता है.

रिपोर्टर- देवेंद्र सिंह 
राजस्थान सीएमओ की सुरक्षा भगवान भरोसे, तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने गेट तोड़ा गेट पर सीसीटीवी तक नहीं

 

Trending news