रामनवमी के मौके पर विशाल हिंदू धर्म यात्रा का आयोजन, पुष्पवर्षा से जगह-जगह भव्य स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1632824

रामनवमी के मौके पर विशाल हिंदू धर्म यात्रा का आयोजन, पुष्पवर्षा से जगह-जगह भव्य स्वागत

रामनवमी के मौके पर विशाल हिंदू धर्म यात्रा का आयोजन हुआ.  पुष्पवर्षा से जगह-जगह जिसका स्वागत किया गया. धर्म यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन ने प्रस्तावित यात्रा मार्ग पर विशेष जाब्ता तैनात किया. 

रामनवमी के मौके पर विशाल हिंदू धर्म यात्रा का आयोजन, पुष्पवर्षा से जगह-जगह भव्य स्वागत

Kolayat: भगवान श्री राम के जन्मोत्सव व हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में कोलायत कस्बे में विशाल हिंदू धर्मयात्रा का आयोजन किया गया. धर्मयात्रा का पुष्पवर्षा से जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया.

राम नवमी के अवसर पर महर्षि भगवान श्री कपिलमुनी की तपोभूमि पर विशाल व भव्य हिंदू धर्मयात्रा निकाली गई. विधिवत पूजन के साथ अंबेडकर सर्किल से हर बार की भांति इस बार कोलायत में गाजे-बाजे के साथ विशाल धर्मयात्रा शुरू होकर रेलवे स्टेशन ,बिचला बास होते हुए सुनारों के मोहल्ले,श्री हनुमान मन्दिर पहुंची.श्री हनुमान मन्दिर से ब्राह्मण मोहल्ला से महेंद्र सिंह सर्किल ,भैरुनाथ मंदिर से सदर बाजार , जाट धर्मशाला से गुरुद्वारा से होते हुए धर्मयात्रा श्री कपिल मुनि मंदिर प्रांगण पहुंची.यहां पर विधिवत मां भारती की भव्य महाआरती की गई.धर्मयात्रा का यात्रा मार्ग पर जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया साथ सजीव झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही.

सदर बाजार में व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेशमल पंचारिया,पूर्व उप सरपंच महेश प्रकाश रंगा,पूर्व प्रधान जयवीर सिंह,जयसिंह , मगेज सिंह,हनुमान प्रसाद सांखी आदि के नेतृत्व में पुष्पवर्षा से धर्मयात्रा का स्वागत किया गया. डेढ़ घण्टे तक चली धर्मयात्रा में ''जय श्री राम'' व " जय कपिलमुनि" के गगनचुम्बी जयकारे लगे. सफेद वस्त्रों के साथ केसरिया साफे से धर्मयात्रा का दृश्य बेहद मनमोहक दिखा.लोगों में धर्मयात्रा को लेकर खासा उत्साह देखा गया.

इनकी तरफ से किया गया आयोजन

इस विशाल व भव्य धर्मयात्रा आयोजन में विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,हिन्दू जागरण मंच,क्रांति फाउंडेशन राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना , सेवा भारती, पुष्टिकर सेवा परिषद,विप्र फाउंडेशन सहित ने विशेष भूमिका निभाई.

पुलिस प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था

धर्म यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन ने प्रस्तावित यात्रा मार्ग पर विशेष जाब्ता तैनात किया. यात्रा के दौरान कई मार्गो के रास्ते बदले गए जिससे यातायात में लोगो को कोई असुविधा ना हो साथ धर्म यात्रा भी सुगम तरीके से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच समापन हो.

इनकी रही उपस्थिति

धर्मयात्रा में समाजसेवी रमेश पुरोहित,सुमेर सिंह, किशोर पुरोहित,शंभुदयाल पुरोहित, बलदेव गहलोत,मंडलीय चारण महासभा अध्यक्ष भंवर दान,भंवर गिरी,पार्षद मनोजसिंह, नथमल सुराणा,श्री भगवान अग्रवाल,सुशील पड़िहार,शिवदयाल दान,शक्ति सिंह,विप्र फाउंडेशन सहित सभी जाति,धर्म व पंथ के शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-

Pratapgarh News: दूसरे दिन भी अंधेरे में डूबा रहा पूरा शहर, आमजन होते रहे परेशान

बाड़मेर में वाणी उत्सव का आरम्भ, रात में भजन प्रतियोगिताएं हुई आयोजित 

Trending news