Bundi Accident News:नेशनल हाईवे 148 डी पर मेटाडोर और कार की जोरदार भिंड़क,2 लोगों की दर्दनाक मौत,3 घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2250531

Bundi Accident News:नेशनल हाईवे 148 डी पर मेटाडोर और कार की जोरदार भिंड़क,2 लोगों की दर्दनाक मौत,3 घायल

Bundi Accident News:राजस्थान के हिंडोली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 148 डी पर अलग सुबह भैसों से भरी मेटाडोर व कार मे आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई.हिंडोली सीएचसी अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी जिला अस्पताल रेफर कर दिया. 

Bundi Accident News

Bundi Accident News:राजस्थान के हिंडोली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 148 डी पर अलग सुबह भैसों से भरी मेटाडोर व कार मे आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई.हादसे मे 2 लोगो की मोके पर ही दर्दनाक मौत गई वही 3 जने घायल हो गए. 

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास मौजूद लोगो की भीड़ जुट गई.आनन फानन में लोगो ने कार मे दबे लोगो को बाहर निकला और एम्बुलेंस को सुचना दी एम्बुलेंस की मदद से घायलों व मृतको को हिण्डोली अस्पताल पहुंचाया गया. 

जहां से दो गंभीर रूप से घायल सागर (32) पुत्र दिलीप भाई पटेल निवासी सुरवा,किशन (32) धीरू भाई जाति पटेल निवासी मोरपा थाना गीर सोमनाथ (गुजरात) को हिंडोली सीएचसी अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी जिला अस्पताल रेफर कर दिया. 

वहीं एक घायल चिराग (31) दिलीप भाई पटेल निवासी सुरवा का अस्पताल मे इलाज जारी है. सुचना पर हिण्डोली पुलिस भी मोके पर पहुंची डीएसपी घनश्याम मीणा ने मोके से जानकारी जुटाई. 

जानकारी के अनुसार कार मे 5 लोग सवार थे सभी लोग चार धाम की यात्रा करके हरिद्वार से गांव जा रहे थे इसी दौरान मॉडर्न स्कूल के पास सचिन होटल चौराहे पर भैसों से भरे मेटाडोर का संतुलन बिगड़ने से कार व मेटाडोरमें जोरदार भिड़ंत हो गई. 

हादसे में विपुल (33) दिलीप पटेल निवासी सुरवा,भावेश (27) पुत्र धीरू भाई पटेल निवासी तलाला थाना गीर सोमनाथ (गुजरात) की मौत हो गई वही 3 जने घायल हो गए.फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई.वहीं मृतकों के शव को हिंडोली सीएससी अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है.पुलिस ने मामले की सूचना परिजनो को दी है.

यह भी पढ़ें:RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Result LIVE:रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट,जानिए कब जारी होंगे 10वीं और 12वीं के परिणाम

यह भी पढ़ें:Dungarpur: चौरासी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, कल ही पिता को देखने आया था घर

Trending news