कपासन: श्री सांवलिया प्राकृतिक स्थल के भंडार से निकले 70 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1323100

कपासन: श्री सांवलिया प्राकृतिक स्थल के भंडार से निकले 70 लाख रुपये

मतगणना के दौरान मंदिर भंडार से 70 लाख 79 हजार 844 रुपयें की राशि भंडार प्राप्त हुए, जिसमें कैशलेस साथ 8 लाख 27 हजार 689 रुपयें प्राप्त हुए. 

कपासन: श्री सांवलिया प्राकृतिक स्थल के भंडार से निकले 70 लाख रुपये

Kapasan: चितौडगढ़ जिले के भादसोड़ा चौराहे पर सांवलिया जी प्राकृतिक स्थल शुक्रवार चौदस के दिन सांवरिया सेठ का भंडार खोला गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा ने बताया कि सांवलिया सेठ की राज भोग आरती के पश्चात भगवान ठाकुर जी सांवरिया सेठ का भंडार खोला गया.

मतगणना के दौरान मंदिर भंडार से 70 लाख 79 हजार 844 रुपयें की राशि भंडार प्राप्त हुए, जिसमें कैशलेस साथ 8 लाख 27 हजार 689 रुपयें प्राप्त हुए. भंडार से 58 लाख 52 हजार 155 रुपयें की राशि भंडार से प्राप्त हुए और करीबन 4 लाख रुपयें के सिक्के का अनुमान लगाया जा रहा है और कल अमावस्या होने के कारण ब्राह्मणों के ब्रह्मभोज का आयोजन भी रखा गया, जिसमें 2 बोरी शक्कर प्रसाद वितरण किया गया. 

इस मौके पर मंदिर कमेटी के कार्यकारी अधिकारी पहलाद कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सी.एल. मीणा, शंकरलाल जाट, रतन लाल जाट, अनिल जोशी नूतन, ओझा राजकुमार लक्ष्कार आदि उपस्थित थे. इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआई बैंक ग्रामीण, बैंक बड़ौदा की टीमों ने गिनती के दौरान उपस्थित रहे. 

Reporter- Deepak Vyas 

चितौडगढ़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

NSUI-निहारिका को हरा, भाकर के करीबी निर्मल चौधरी ने जीता RU का रण, ABVP की जमानत जब्त

JNVU जोधपुर: कड़े मुकाबले में अरविंद सिंह भाटी जीते, NSUI के हरेंद्र चौधरी को दी शिकस्त

Trending news