Dausa Road Accident: दर्शनार्थियों से भरी पिकअप पलटी, 7 से ज्यादा लोग हुए घायल
Advertisement

Dausa Road Accident: दर्शनार्थियों से भरी पिकअप पलटी, 7 से ज्यादा लोग हुए घायल

Dausa Road Accident : राजस्थान के दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र में एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके चलते पिकअप में सवार सात लोग घायल हो गए.

Dausa Road Accident: दर्शनार्थियों से भरी पिकअप पलटी, 7 से ज्यादा लोग हुए घायल

Dausa Road Accident News: राजस्थान के दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र में एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके चलते पिकअप में सवार सात लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को गंभीर हालत में जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर किया गया.

पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी 

सैंथल थाना अधिकारी घासीलाल मीणा ने बताया दौसा निवासी लोग पिकअप में सवार होकर खाटू श्याम जी के दर्शन करने गए थे. जहां से दर्शन कर वापस दौसा लौट रहे थे, इसी दौरान सैंथल थाना क्षेत्र में चलाना बालाजी के समीप अनियंत्रित होकर पिकअप पलटी खा गई.

ये भी पढ़ें- Jalore News: भीनमाल की सड़कों पर घूम रहे जिंदा यमदूत, ली बुजुर्ग की जान,अधिकारी बने लापरवाह

जिसके चलते पिकअप सवार सात लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से गंभीर स्थिति में चार घायलों को जयपुर रैफर किया गया है हादसे की वजह क्या रही यह जांच के बाद साफ होगा.

खाटू श्याम दर्शन के कर लौट रहे थे

जानकारी में सामने आया है कि पिकअप में सवार लोग दौसा निवासी है. ये सभी लोग खाटू श्याम जी दर्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान दौसा के सैंथल थाना क्षेत्र में चलाना बालाजी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई और यह हादसा हो गया.  वहीं पिकअप सवार लोगों को पहले दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया इसके बाद जिनकी हालत ज्यादा खराब है उन्हें जयपुर रैफर किया गया है. 

 

 

Trending news