Dausa: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल करेंगी मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन,मंदिर में हुआ भव्य सजावट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2109207

Dausa: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल करेंगी मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन,मंदिर में हुआ भव्य सजावट

Dausa news: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मेहंदीपुर बालाजी दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. आज पुलिस-प्रशासन के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने अंतिम रिहर्सल किया.इस दौरान दौसा व गंगापुर जिले के पुलिस-प्रशासन की अधिकारी मौजूद रहे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Dausa news: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मेहंदीपुर बालाजी दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. आज पुलिस-प्रशासन के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने अंतिम रिहर्सल किया. बुलेट प्रूफ गाड़ियों के काफिले के साथ अधिकारियों की टीम ने हेलीपैड से लेकर बालाजी मंदिर तक के रूट पर कई बार रिहर्सल किया.

जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहे. रिहर्सल के दौरान जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे से बालाजी कस्बे के लिए वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद की गई तो वहीं बाजार में भी सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए.

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट
इसके बाद सेना के हेलीकॉप्टर एक बार फिर रिहर्सल के लिए मीन भगवान मंदिर के पीछे बने हेलीपेड पर पहुंचे, जहां लेंडिंग व टेक ऑफ का फाइनल रिहर्सल किया गया. जहां हेलीपैड पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे व अधिकारियों की टीम मुस्तैद रही. इस दौरान दौसा व गंगापुर जिले के पुलिस-प्रशासन की अधिकारी मौजूद रहे. 

राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए 1000 से अधिक राजस्थान पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं तो वहीं पांच IPS और दो दर्जन से अधिक RPS अधिकारियों को लगाया गया है साथ ही केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी भी तैनात किए गए हैं.

मंदिर ट्रस्ट द्वारा भी की गई भव्य सजावट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार सुबह मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने आएंगी. उनके दौरे से पहले पुलिस-प्रशासन ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया तो वहीं बालाजी मंदिर की आकर्षक सजावट की गई है. यहां ट्रस्ट द्वारा मंदिर के गर्भगृह को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. वहीं मंदिर के भीतरी भाग व बाहरी हिस्से को भी रोशनी व झांकियों से सजाया गया है. 

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर मंदिर ट्रस्ट ने विशेष इंतजाम किए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 10:00 बजे वायु सेवा के विशेष विमान से मेहंदीपुर बालाजी पहुंचेगी इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज के सानिध्य में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें:CMHO डॉ एचएल ताबियार ने घाटोल ब्लॉक के चिकित्सा केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

Trending news