Dholpur News: बिशन गिरी धाम दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार का बोलेरो से एक्सीडेंट, बुजुर्ग महिला की मौत, 4 गंभीर घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2244073

Dholpur News: बिशन गिरी धाम दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार का बोलेरो से एक्सीडेंट, बुजुर्ग महिला की मौत, 4 गंभीर घायल

Dholpur News: बिशन गिरी धाम दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार का बोलेरो से एक्सीडेंट हो गया. हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है.

Dholpur News: बिशन गिरी धाम दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार का बोलेरो से एक्सीडेंट, बुजुर्ग महिला की मौत, 4 गंभीर घायल

Dholpur News: बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11 बी पर सुनीपुर गांव के नजदीक हाईवे किनारे खड़ी बोलेरो गाड़ी में कार ने टक्कर मार दी. बिशन गिरी धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं में से 62 साल की महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार सवार 4 श्रद्धालु गंभीर घायल हो गए. 

घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कार के अंदर से सभी लोगों को बाहर निकाला. घायलों को बाड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. चारों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया है. वहीं महिला की लाश को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के दाऊजी गांव निवासी एक ही परिवार के कुछ लोग कार में सवार होकर शनिवार को बिशन गिरी धाम स्थित दर्शन करने जा रहे थे. एनएच 11 बी पर सुनीपुर गांव के नजदीक सड़क किनारे एक बोलेरो गाड़ी खड़ी हुई थी. कार चालक का संतुलन बिगड़ने की वजह से बोलोरो गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई. जिससे मौके पर ही चीख पुकार निकल गई. 

दुर्घटना में 62 वर्षीय वैजयंती पत्नी हकीम की मौत हो गई, वहीं 45 वर्षीय गीता पत्नी दिनेश, 62 वर्षीय विशंभर, 40 वर्षीय दिनेश एवं 60 वर्षीय भगवान देवी घायल हो गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया. एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को बाड़ी सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चारों घायलों की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया है. 

महिला की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. दुर्घटना को लेकर पुलिस ने बताया फोर व्हीलर दो वाहनों में जोरदार भिड़ंत तो हुई है. जिसमें एक महिला की मौत हुई है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Trending news