डूंगरपुर में पंजीकृत 2 लाख 4 हजार 593 किसानों में से 94 हजार 413 किसानों ने अपनी केवाईसी अपडेट करवा ली है, लेकिन 1 लाख 10 हजार 180 किसान ऐसे है. जिन्होंने अभी तक अपनी केवाईसी अपडेट नहीं करवाई है .
Trending Photos
Dungarpur : डूंगरपुर जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत किसानों ने अपनी केवाईसी अपडेट नहीं करवाई तो, उन्हें योजना के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है. प्रशासन से किसानों को 20 अगस्त का समय दिया है.
डूंगरपुर जिले में 2 लाख 4 हजार 593 किसान योजना में पंजीकृत है. जिसमें से 94 हजार 413 किसानों ने अपनी केवाईसी अपडेट करवा ली है, लेकिन 1 लाख 10 हजार 180 किसान ऐसे है जिन्होंने अभी तक अपनी केवाईसी अपडेट नहीं करवाई है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत किसानों को केंद्र सरकार की ओर से हर दिन तीन किश्तों में 6 हजार रुपए देने का प्रावधान है. योजना की राशि सीधे किसानों के खाते में जाती है.
डूंगरपुर जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में डूंगरपुर जिले में कुल 2 लाख 4 हजार 593 किसान पंजीकृत है. उन्होंने बताया की इन किसानों को उनके आधार को खातो से लिंक करवाना होगा, मतलब केवाईसी करवानी होगी. जिसके बाद ही योजना के तहत मिलने वाली किश्ते किसानों के खातों में जा पाएगी.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया की डूंगरपुर जिले में पंजीकृत 2 लाख 4 हजार 593 किसानों में से 94 हजार 413 किसानों ने अपनी केवाईसी अपडेट करवा ली है, लेकिन 1 लाख 10 हजार 180 किसान ऐसे है. जिन्होंने अभी तक अपनी केवाईसी अपडेट नहीं करवाई है .
किस ब्लाक में कितने किसानों की केवाईसी नहीं अपडेट
ब्लाक पंजीकृत किसान केवाईसी अपडेट नहीं
आसपुर 21734 10370
बिछीवाडा 15035 11314
चिखली 13974 6813
डूंगरपुर 34360 22336
गलियाकोट 8370 4863
झौथरी 21249 17734
साबला 22622 9955
सागवाडा 47132 17598
सीमलवाडा 16817 9197
कुल 204593 110180
डूंगरपुर जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया की अगर 20 अगस्त तक किसान अपनी केवाईसी अपडेट नहीं करवाते है, तो उन्हें किसान सम्मान निधि की योजना के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है.
वहीं उन्होंने बताया की प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग और सहकारिता विभाग के सहयोग से किसानों को केवाईसी अपडेट करवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है. उन्होंने किसानों से अपील की है वे तय समय में अपनी केवाईसी अपडेट करवा ले ताके उन्हें योजना का लाभ मिलता रहे .
रिपोर्टर- अखिलेश शर्मा
डूंगरपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : जयपुर में फिरौती मांगने का डरावना तरीका, राखी के साथ भेजे कारतूस, मांगी फिरौती